#2 सबसे तेज़ एकदिवसीय शतक (31 गेंद)
एबी डीविलियर्स के नाम वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। एबी डीविलियर्स ने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 गेंदों में अर्धशतक जड़कर वनडे में सबसे तेज फिफ्टी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। विश्व क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड भी एबी डीविलियर्स के नाम ही दर्ज है। साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस वनडे मैच में एबी डीविलियर्स ने सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड बनाया था, उसी फिफ्ट को एबी डीविलियर्स ने शतक में बदल दिया। डीविलियर्स ने 31 गेंदों में शतक जड़ा था। इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को आज भी कोई नहीं तोड़ पाया है। इस शतक को बनाने के लिए एबी ने 39वें ओवर में क्रीज पर कमान संभाली थी और मैदान पर आते ही चौके और छक्कों की मानो झड़ी ही लगा थी। एबी डीविलियर्स को इस मैच में रोक पाना आसान नहीं था और वेस्टइंडीज का हर गेंदबाज एबी डीविलियर्स के आगे नाकाम साबित हो रहा था। इस पारी में खेलते हुए एबी ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 16 शानदार छक्कों और 9 चौकों के साथ ताबड़तोड़ 149 रनों की पारी को अंजाम दिया था। एबी डीविलियर्स का अब सबसे तेज एकदिवसीय शतक लगाने का रिकॉर्ड भी शायद ही कोई तोड़ पाए।