#1 सबसे तेज़ एकदिवसीय 150 (64)
विश्व क्रिकेट में एबी डीविलियर्स जैसा बल्लेबाज काफी मायने रखता है। एबी डीविलियर्स जैसे बल्लेबाज ही अपनी बल्लेबाजी के दम पर पूरे मैच को एकतरफा कर देते हैं। इसमें फिर विरोधी टीम की जीत की गुंजाइश भी काफी कम हो जाती है। अर्धशतक, शतक के बाद अब बारी आती है सबसे तेज 150 रन बनाने की। एबी के क्रिकेट रिकॉर्ड में सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड भी काफी अहम है। एबी डीविलियर्स के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज एकदिवसीय 150 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वेस्टइंडीज के खिलाफ माने एबी डीविलियर्स के बल्ले से तूफान ही निकलता है। सबसे तेज शतक के बाद सबसे तेज 150 रन भी एबी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही बनाए थे। एबी डीविलियर्स ने 27 फरवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ सिडनी में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में सिर्फ 64 गेंदों पर 150 रन बना दिए थे। वनडे में किसी भी बल्लेबाज के जरिए लगाया गया यह सबसे तेज 150+ का स्कोर है। इस मुकाबले में खेलते हुए एबी ने 100 रनों का स्कोर 52 गेंदों में ही बना लिया था। इसके बाद अगली 12 गेंदों में उन्होंने 50 रन और बनाकर इतिहास ही रच डाला। इस मुकाबले में एबी डीविलियर्स का कोई भी गेंदबाज विकेट तक नहीं ले पाया और एबी ने इस मैच में सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। एबी डिविलियर्स ने इस मैच में 66 गेंदों में नाबाद 162 रनों की पारी को अंजाम दिया। अपनी इस पारी में एबी ने 17 चौके और 8 छक्के लगाए। हालांकि विश्व क्रिकेट में ऐसे पांच खिलाड़ी ही हैं जिन्होंने 100 गेंदों के अंदर 150 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाबी हासिल की हो। लेकिन एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड अभी तक कोई भी नहीं तोड़ पाया है और इस बात पर भी संदेह कायम है कि आने वाले वक्त में कोई उनका रिकॉर्ड तोड़ पाएगा। लेखक: विपुल गुप्ता अनुवादक: हिमांशु कोठारी