3 उपलब्धियां जो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी आगामी IPL मैचों हासिल कर सकते हैं 

चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स

#2 आईपीएल में 5000 रन

एमएस धोनी
एमएस धोनी

एमएस धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक हैं। इस खिलाड़ी ने हाल ही में कप्तान के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 200 मैच खेलने की उपलब्धि हासिल की है। निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के बावजूद धोनी के नाम 4500 से भी अधिक रन दर्ज हैं और उनका बल्लेबाजी औसत भी 40 से ज्यादा का है। धोनी के नाम 208 आईपीएल मैचों में 4667 रन दर्ज हैं। आगामी मैचों में एमएस धोनी अगर 333 रन बनाते हैं तो वह फिर आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जायेंगे।

#1 200 आईपीएल मैच

सुरेश रैना
सुरेश रैना

आईपीएल की जब बात होती है तो बहुत से लोग गेल, कोहली, डीविलियर्स, वॉर्नर जैसे बल्लेबाजों का जिक्र करते हैं लेकिन भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना भी इन सबसे कम नहीं हैं। रैना ने अपने बल्ले के दम पर आईपीएल में लगातार रन बनाये हैं और अपनी टीमों को सफलता दिलाई है। आईपीएल में रैना के नाम 5000 से भी अधिक रन हैं। पिछला सीजन ना खेलने के कारण अन्य खिलाड़ी उनसे आगे निकल गए। रैना ने अपने आईपीएल करियर में सीएसके और गुजरात लायंस के लिए खेलते हुए अब तक 197 मैच खेले हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अगर आगामी 3 मैच रैना खेलते हैं तो वह 200 आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जायेंगे।

Quick Links