#2 जेसन होल्डर
कैरिबियाई ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक विकेट चटकाए थे। जेसन होल्डर तेज गेंदबाजी के साथ-साथ मध्यक्रम या निचले क्रम में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और किसी भी टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।
उन्होंने 26 आईपीएल मैचों में 22.46 की औसत से 35 विकेट चटकाए हैं और बल्लेबाजी करते हुए 121.15 की स्ट्राइक रेट से 189 रन भी बनाए हैं। हाल के समय में यह खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में चल रहा है और अपनी मौजूदा फॉर्म के चलते ऑक्शन में कई टीमों के बीच स्पर्धा का कारण बन सकता है।
#1 शाहरुख़ खान
तमिलनाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा वे स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। पिछले सीजन वे पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन नहीं किए जाने के चलते वे इस सीजन ऑक्शन में हिस्सा ले रहे हैं। हाल ही में आयोजित हुए घरेलू टूर्नामेंट में उन्होंने अपने राज्य के लिए कई ताबड़तोड़ पारियां खेली और फिनिशर के रूप में खुद को साबित किया। ऐसे में बड़े-बड़े छक्के लगाने में माहिर शाहरुख़ के लिए हमें कई टीमों के बीच जद्दोजहद देखने को मिल सकती है।