भारतीय टीम ने वनडे में शुरुआत के कुछ सालों बाद ही दबदबा दिखाना शुरू कर दिया था। यही कारण था कि भारतीय टीम ने 1983 में पहली बार वनडे विश्वकप का खिताब अपने नाम किया। बढ़िया प्रदर्शन के कारण ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप दो बार जीता। इसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का योगदान रहा। भारतीय टीम को वनडे क्रिकेट में हर जनरेशन में धाकड़ बल्लेबाज मिलते रहे हैं। नब्बे के दशक से लेकर अब तक भारतीय टीम को लाजवाब खिलाड़ी मिलते रहे हैं। वनडे क्रिकेट में इन सभी ने दुनिया भर में फैन्स को अपने खेल का मुरीद बना लिया।
विश्व क्रिकेट में दस हजार वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी को अलग दृष्टि से देखा जाता है। भारतीय टीम से इसमें कई खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने खेल और आक्रामकता के बल पर यह मुकाम हासिल किया। ऐसे ही कई धाकड़ खिलाड़ी हुए जिन्होंने तेजी से दस हजार रनों का आंकड़ा प्राप्त कर लिया। इन आंकड़ों के कारण उन्हें विश्व क्रिकेट में दिग्गज, श्रेष्ठ और महान जैसे शब्दों से नवाजा गया है। इस आर्टिकल में विश्व क्रिकेट के तीन ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताया गया है जिन्होंने वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का कारनामा किया है।
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम की तरफ से 3 सबसे धीमे वनडे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन वाले खिलाड़ी
सौरव गांगुली
पूर्व भारतीय कप्तान और दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने के बाद धाकड़ बल्लेबाजी की। अपने छक्कों से स्पिनरों का जीना मुहाल करने वाले दादा वनडे में सबसे तेज दस हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नम्बर पर हैं। उन्होंने इस आंकड़े को प्राप्त करने के लिए कुल 263 पारियां खेल दस हजार रन बनाए। 2005 में श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला में गांगुली ने दस हजारवां रन पूरा किया था। करियर के तेरह साल और 204 दिन के बाद उन्होंने इस मंजिल को हासिल किया। गांगुली और सचिन तेंदुलकर की ओपनर जोड़ी विश्व भर के गेंदबाजों के लिए सिर दर्द साबित होती थी। दोनों ने मिलकर कई शानदार रिकॉर्ड अपनी ओपनिंग बल्लेबाजी के दौरान बनाए और भारत को मैच जिताए।