सिर्फ ये 3 बल्लेबाज़ ही लगा सके हैं वनडे क्रिकेट इतिहास में 11 देशों के ख़िलाफ़ शतक

#2 हाशिम अमला

दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज हाशिम अमला ने भी अपनी बल्लेबाज से काफी प्रभावित किया है। वनडे क्रिकेट में हाशिम अमला के नाम बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं वनडे क्रिकेट में शतकों के मामले में हाशिम अमला के नाम 11 देशों के खिलाफ शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। हाशिम अमला इस रिकॉर्ड को हासिल करने वाले वनडे क्रिकेट इतिहास के दूसरे बल्लेबाज बने। वर्तमान क्रिकेट में हाशिम अमला काफी शानदार बल्लेबाज के तौर पर देखे जाते हैं।

वनडे क्रिकेट में हाशिम अमला ने अब तक 164 वनडे खेल हैं और उन्होंने 26 शतक बनाए हैं। साल 2015 में आयरलैंड के खिलाफ शतक लगाकर हाशिम अमला ने 11 देशों के खिलाफ शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए अमला ने विश्व कप के दौरान कैनबरा में ओवल में 128 गेंदों पर शानदार 159 रन बनाए थे। यह शतक आयरलैंड के खिलाफ उनका पहला शतक था। वहीं हाशिम अमला का लगाया गया यह शतक वनडे करियर का 20वां शतक था।

गौर करने वाली बात तो यह भी है कि 35 वर्षीय हाशिम अमला वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों के जरिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पांचवें पायदान पर हैं। इसके साथ ही चार और शतक लगाते ही वह तीसरे स्थान पर आ जाएंगे। जिन देशों के खिलाफ हाशिम अमला ने वनडे शतक लगाया उनमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे शामिल है।