सिर्फ ये 3 बल्लेबाज़ ही लगा सके हैं वनडे क्रिकेट इतिहास में 11 देशों के ख़िलाफ़ शतक

#1 क्रिस गेल

11 देशों के खिलाफ वनडे में शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल भी शामिल हैं। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के लिए पहचाने जाने वाले क्रिस गेल भी वनडे में 11 देशों के खिलाफ शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल फिलहाल इस सूची में तीसरे और आखिरी बल्लेबाज हैं।

वेस्टइंडीज को 2018 क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि टीम सितंबर 2017 तक आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप-8 टीम की योग्यता हासिल करने में नाकाम रही थी। इसके बाद क्रिस गेल ने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ हरारे में ग्रुप ए क्वालिफाइंग मैच में शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने ताबड़तोड़ तरीके से रन बरसाने शुरू कर दिए और आखिर में शतक लगाकर ही माने। इस मुकाबले में क्रिस गेल ने 91 गेंदों का सामने करते हुए आक्रामक बल्लेबाजी की और 11 छक्के और सात चौकों की मदद से 123 रन ठोक डाले। इस शतक के साथ ही सचिन तेंदुलकर और हाशिम आमला के बाद 11 देशों के खिलाफ वनडे में शतक लगाने वाले क्रिस गेल तीसरे खिलाड़ी बने।

जिन देशों के खिलाफ क्रिस गेल ने वनडे शतक लगाया है उनमें बांग्लादेश, कनाडा, इंग्लैंड, भारत, केन्या, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं।

लेखक: सुजीत मोहन

अनुवादक: हिमांशु कोठारी

App download animated image Get the free App now