#2 देवदत्त पडीक्कल (4)
कर्नाटक के ओपनिंग बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल एक बार फिर घरेलू टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में निरंतरता दिखते हुए नजर आये और इस बार विजय हजारे ट्रॉफी में उनका बल्ला खूब चला। पडीक्कल इस बार टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। पडीक्कल ने सात मैचों की 7 पारियों में 147.40 की लाजवाब औसत से 737 रन बनाये। पडीक्कल के नाम इस सीजन 4 शतक दर्ज हैं। उन्होंने यह शतक लगातार चार मैचों में जड़े थे।
#1 पृथ्वी शॉ (4)
हाल ही में अपनी ख़राब फॉर्म के चलते भारतीय टीम से बाहर होने वाले मुंबई के युवा ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का अंबार लगा दिया। पृथ्वी ने मयंक अग्रवाल के विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए टूर्नामेंट की 8 पारियों में चार शतक लगाते हुए 165.40 की औसत से 819 रन बनाये। इस दौरान पृथ्वी शॉ ने ये सभी रन 138.29 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बनाये। पृथ्वी ने बतौर कप्तान भी सराहनीय काम किया और अपनी टीम को ख़िताब जिताया।