# ग्राहम गूच (456 रन vs भारत, 1990)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज ग्राहम गूच ने 1990 के लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के खिलाफ दोनों पारियां मिलाकर 456 रन बनाये थे और एक टेस्ट में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। ग्राहम गूच ने पहली पारी में 333 रन बनाये और उसके बाद दूसरी पारी में ताबड़तोड 123 रनों की शतकीय पारी खेली थी।
इंग्लैंड (653/4 एवं 272/4) ने उस मैच में भारत (454 एवं 224) को 247 रनों से बुरी तरह हराया था। ग्राहम गूच को मैन ऑफ द मैच चुना गया था और उनका रिकॉर्ड 30 साल से कायम है।
Edited by निशांत द्रविड़