#2 तिलकरत्ने दिलशान
श्रीलंका के शानदार बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान का करियर भी श्रीलंका टीम के लिए ओपनिंग करने के बाद से काफी बदला। तिलकरत्ने दिलशान 14 बल्लेबाजों में शामिल है जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 10000 से अधिक रन बनाए हैं। श्रीलंका टीम की ओर से तिलकरत्ने दिलशान ने 330 वनडे मुकाबलों में 10290 रन बनाए जिसमें 22 शतक और 47 अर्धशतक शामिल है।
तिलकरत्ने दिलशान ने अपना अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबलों में डेब्यु 1999 में जिंबाब्वे के खिलाफ किया था। इस मुकाबले में उन्हें नंबर 6 में खेलने का मौका दिया गया और तिलकरत्ने दिलशान ने 35 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए तिलकरत्ने दिलशान का औसत रन स्कोर 20.47 था,इस दौरान दिलशान ने एक शतक और 13 अर्धशतक लगाए। जबकि बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते हुए दिलशान का औसत रन स्कोर 40.04 था, जिसमें दिलशान द्वारा 21 शतक और 34 अर्धशतक बनाए गए। दिलशान को पहली बार 2008 में अपनी टीम की ओर से ओपनिंग करने का मौका दिया गया।