#1 रोहित शर्मा
रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जिनका करियर उनके बल्लेबाजी क्रम में परिवर्तन करने से काफी अधिक अच्छा हो गया। रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाए हैं। इसका क्रेडिट महेंद्र सिंह धोनी को जाता है, जिन्होंने रोहित शर्मा के इस गुण को जानकर उन्हें टीम में बतौर ओपनर रखा।
रोहित शर्मा ने अपना वनडे क्रिकेट में डेब्यू 2007 में आयरलैंड के खिलाफ किया किंतु पहले ही मुकाबले में वे मात्र 8 रन बना पाए। 2013 में नियमित रूप से ओपनर बनने के पूर्व रोहित शर्मा ने 88 वनडे मुकाबलों में 30.82 रन की औसत से दो शतक और 13 अर्धशतक लगाए। जबकि 2013 के बाद से रोहित शर्मा ने 114 मुकाबलों में 58.97 की औसत के साथ 20 शतक और 26 अर्धशतक लगाए।यह रोहित शर्मा के खेल में हुए निखार को दर्शाता है। रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 264 रन बनाया है।