टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के आठवें संस्करण की शुरुआत रविवार (16 अक्टूबर) से हो चुकी है। टूर्नामेंट के पहले चरण में आठ टीमों के बीच सुपर 12 में बचे चार स्थानों को हासिल करने की होड़ देखने को मिल रही है। सुपर 12 के मुकाबलों की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी जिसमें पहला मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड खेला जायेगा। टी20 के इस मेगा इवेंट को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच काफी उत्साह है।
यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जहाँ दुनियाभर की सभी बड़ी टीमें खिताब को हासिल करने की रेस में शामिल होती हैं, लेकिन आखिर में कोई एक ही टीम ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल हो पाती है। टी20 फॉर्मेट का पहला वर्ल्ड कप 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। इस दौरान पिछले सात सत्रों में टी20 के इस मेगा इवेंट में कई बल्लेबाजों ने शानदार परियां खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है। इस आर्टिकल में हम उन 3 बल्लेबाजों का जिक्र करेंगे जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया है।
इन 3 बल्लेबाजों ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया है
#3 एलेक्स हेल्स - 116* बनाम श्रीलंका (टी20 वर्ल्ड कप 2014)
एलेक्स हेल्स इस सूची में शामिल इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलते हुए नजर आएंगे। उनकी कई सालों बाद इंग्लैंड की टीम में वापसी हुई है। टी20 वर्ल्ड कप 2014 में 22वां मैच इंग्लैंड बनाम श्रीलंका खेला गया था। मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पहले खेलते हुए तिलकरत्ने दिलशान (55) और महेला जयवर्धने (89) की उम्दा पारियों की बदौलत पूरे ओवर खेलते हुए 189/4 का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में इंग्लिश टीम ने एलेक्स हेल्स की 64 गेंदों में खेली 116* रनों की शानदार पारी की मदद से चार गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया था। हेल्स ने अपनी नाबाद शतकीय पारी में 11 चौके और छह छक्के जड़े थे।
#2 क्रिस गेल - 117 बनाम दक्षिण अफ्रीका (टी20 वर्ल्ड कप 2007)
टी20 वर्ल्ड कप 2007 के पहले मैच में क्रिस गेल ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध तूफानी शतकीय पारी खेलते हुए मुकाबले को यादगार बना दिया था। इस मैच में विंडीज टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेटों के नुकसान पर 205 रन बनाये थे। वेस्टइंडीज की ओर से गेल के बल्ले से सबसे ज्यादा रन आये थे, उन्होंने 57 गेंदों में सात चौकों और दस छक्कों की सहायता से 117 रनों की शतकीय पारी खेली थी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और 17.4 ओवरों में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी।
#1 ब्रेंडन मैकलम - 123 बनाम बांग्लादेश (टी20 वर्ल्ड कप 2012)
टी20 वर्ल्ड कप 2012 के पांचवें मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना बांग्लादेश से हुआ था, जिसमें कीवी टीम ने 59 रनों से जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए ब्रेंडन मैकलम की 58 गेंदों में खेली 123 रनों की आतिशी पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 191/3 का स्कोर खड़ा किया था। मैकलम की इस पारी में 11 चौके और सात गगनचुंबी छक्के शामिल थे। 192 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेशी टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 8 विकेट खोकर 132 रन ही बना पाई थी।