3 बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दो बार आउट होने के बीच 400 से ज्यादा रन बनाये

#2 मोहम्मद युसूफ,2002-02 (पाकिस्तान)- 405 रन

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में आसान जीत दर्ज करने के बाद वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की। पहले मैच में मोहम्मद युसूफ के नाबाद 141 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने 302 रन बनाये और कांटे के मुकाबले में ज़िम्बाब्वे को 7 रनों से हरा दिया। इसके बाद युसूफ रुके ही नहीं और लगातार रन बनाते गए। सीरीज के अगले दो मैचों में मोहम्मद युसूफ ने 76 और 100 रनों की नाबाद पारी खेली। सीरीज के अंतिम मैच में वह पहली बार आउट हुए। इस मैच में उनके बल्ले से 88 रन और निकले। अंतिम मैच में रन आउट होने से पहले उन्होंने पूरी सीरीज में बिना आउट हुए 405 रन बनाये। इसके साथ ही उन्होंने क्लूजनर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। स्कोर: 141 नाबाद, 76 नाबाद, 100 नाबाद और 88 बनाम ज़िम्बाब्वे