#3 पीटर गिलेस्पी (आयरलैंड)
इस सूची में सबसे अंतिम नाम आयरलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज पीटर गिलेस्पी का है। इन बल्लेबाजों में सबसे खास बात है कि कोई भी टेलेंडर नहीं है। गिलेस्पी ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। उस मैच में अपनी तीसरी गेंद पर गिलेस्पी पॉल कॉलिंगवुड का शिकार बने। अगले दो मैचों में स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ गिलेस्पी खाता खोले भी आउट हो गए।
केन्या के खिलाफ खेले अपने चौथे मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला। उन्होंने अपना पांचवां और अंतिम मैच 2007 विश्वकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। इस मैच में गिलेस्पी ने 8 गेंदों में 2 रन बनाये। इसके बाद उन्हें कभी खेलने का मौका नहीं मिला। 5 मैचों के वनडे करियर में मध्यक्रम के बल्लेबाज गिलेस्पी ने 0.5 की औसत से 2 रन बनाये।
Edited by मयंक मेहता