#2 दिनेश कार्तिक (8 गेंद) बनाम बांग्लादेश, 2018
निदहास ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आखिर कौन भूल सकता है, इस त्रिकोणीय श्रंखला का फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया था, जहां दिनेश कार्तिक ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से भारत को आखिरी गेंद पर मैच जिताया था। बांग्लादेश के 167 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत को जीतने के लिए अंतिम 2 ओवरों में 34 रनों की दरकार थी, ऐसे में दिनेश कार्तिक ने 19वें ओवर में रुबेल हसन को 22 रन मारे और मामला अंतिम ओवर तक पहुंचा।
अंतिम गेंद पर भारत को जीतने के लिए 5 रनों की दरकार थी और दिनेश कार्तिक ने एक बेहतरीन छक्का जड़कर भारत को एक रोमांचक जीत दर्ज कराई। इस मैच में कार्तिक ने महज 8 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 29 रन की पारी खेली थी। इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था।
#1 आसिफ अली (7 गेंद) बनाम अफगानिस्तान, 2021
आसिफ अली टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्हें 8 से कम गेंदे खेलने के बावजूद प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उन्होंने यह कारनामा टी20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ किया। इस मुकाबले में पाकिस्तान को अंतिम 2 ओवरों में 24 रनों की दरकार थी और ऐसे में आसिफ अली ने पाकिस्तान की जीत का जिम्मा संभाला और 19वें ओवर में ही करीम जनत के खिलाफ 4 शानदार छक्के जड़कर एक ओवर शेष रहते ही पाकिस्तान को एक हैरतअंगेज कर देने वाली जीत दिलवाई। उनकी 7 गेंद पर 25* रनों की शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।