3 चौंकाने वाले खिलाड़ी जिन्होंने वनडे की एक पारी में 10 से ज्यादा छक्के लगाए हैं

थिसारा परेरा
थिसारा परेरा

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में अभी तक 21 बार बल्लेबाजों ने एक पारी में 10 से ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन के नाम है, जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 148 रनों की पारी में 17 छक्के लगाए थे।

Ad

भारत की तरफ से सिर्फ रोहित शर्मा ही दो बार वनडे में 10 से ज्यादा छक्के लगाने में सफल हुए हैं। उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 209 रनों की पारी में 16 और 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 208 रनों की पारी में 12 छक्के लगाए थे। एक पारी में 10 से ज्यादा छक्के लगाने में सबसे आगे वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल हैं। उन्होंने चार बार एक वनडे पारी में 10 या उससे छक्के लगाये हैं।

यह भी पढ़ें - वनडे क्रिकेट की 10 सबसे बड़ी साझेदारियां

क्रिस गेल और रोहित शर्मा के अलावा एबी डीविलियर्स और मार्टिन गप्टिल ने भी यह रिकॉर्ड 2-2 बार बनाया है। हालाँकि लिस्ट में मौजूद 15 बल्लेबाजों में कुछ ऐसे भी हैं, जिनका नाम बेहद चौंकाने वाला है। आज हम उन्हीं बल्लेबाजों के रिकॉर्ड के बारे में चर्चा करेंगे।

# थिसारा परेरा (13 छक्के, श्रीलंका vs न्यूजीलैंड, 2019)

थिसारा परेरा
थिसारा परेरा

श्रीलंकाई ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने जनवरी 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मौंगानुई में खेले गए दूसरे वनडे में 74 गेंदों में 140 रनों की धुआंधार पारी खेली थी, लेकिन टीम को जीत नहीं पाए थे। न्यूजीलैंड ने रॉस टेलर के 90, कॉलिन मुनरो के 87 और जेम्स नीशम के धुआंधार 64 रनों की मदद से 319/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में थिसारा परेरा की बेहतरीन पारी के बावजूद श्रीलंका 298 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। परेरा ने अपनी पारी में 13 छक्के लगाए और श्रीलंका की तरफ से एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के का सनथ जयसूर्या (11) का रिकॉर्ड तोड़ा था।

Ad

# ज़ेवियर मार्शल (12 छक्के, वेस्टइंडीज vs कनाडा, 2008)

ज़ेवियर मार्शल
ज़ेवियर मार्शल

वेस्टइंडीज के ज़ेवियर मार्शल ने 2008 में कनाडा के खिलाफ 118 गेंदों में 157 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। इस नाबाद पारी में उन्होंने 12 छक्के लगाये थे, जो उस समय एक विश्व रिकॉर्ड था। ज़ेवियर मार्शल की बेहतरीन पारी की बदौलत किंग सिटी में वेस्टइंडीज ने 303/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कनाडा की टीम 254 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मार्शल के विश्व रिकॉर्ड को 2011 में शेन वॉटसन (15 छक्के vs बांग्लादेश) ने तोड़ा था। गौरतलब है कि मार्शल फ़िलहाल यूएसए की टीम की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं।

Ad

# दिनेश रामदीन (11 छक्के, वेस्टइंडीज vs बांग्लादेश, 2014)

दिनेश रामदीन
दिनेश रामदीन

2014 में बांग्लादेश के वेस्टइंडीज दौरे में वनडे सीरीज का तीसरा मैच बेसेटेर, सेंट किट्स में खेला गया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338/7 का स्कोर बनाया, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने 121 गेंदों में 11 छक्कों की मदद से 169 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उनके अलावा डैरेन ब्रावो ने भी 124 रनों का योगदान दिया।

विशाल लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की टीम 247/8 का स्कोर ही बना सकी और उन्हें एकतरफा हार के साथ सीरीज में वाइटवॉश का सामना भी करना पड़ा।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications