एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में अभी तक 21 बार बल्लेबाजों ने एक पारी में 10 से ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन के नाम है, जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 148 रनों की पारी में 17 छक्के लगाए थे।
भारत की तरफ से सिर्फ रोहित शर्मा ही दो बार वनडे में 10 से ज्यादा छक्के लगाने में सफल हुए हैं। उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 209 रनों की पारी में 16 और 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 208 रनों की पारी में 12 छक्के लगाए थे। एक पारी में 10 से ज्यादा छक्के लगाने में सबसे आगे वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल हैं। उन्होंने चार बार एक वनडे पारी में 10 या उससे छक्के लगाये हैं।
यह भी पढ़ें - वनडे क्रिकेट की 10 सबसे बड़ी साझेदारियां
क्रिस गेल और रोहित शर्मा के अलावा एबी डीविलियर्स और मार्टिन गप्टिल ने भी यह रिकॉर्ड 2-2 बार बनाया है। हालाँकि लिस्ट में मौजूद 15 बल्लेबाजों में कुछ ऐसे भी हैं, जिनका नाम बेहद चौंकाने वाला है। आज हम उन्हीं बल्लेबाजों के रिकॉर्ड के बारे में चर्चा करेंगे।
# थिसारा परेरा (13 छक्के, श्रीलंका vs न्यूजीलैंड, 2019)
श्रीलंकाई ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने जनवरी 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मौंगानुई में खेले गए दूसरे वनडे में 74 गेंदों में 140 रनों की धुआंधार पारी खेली थी, लेकिन टीम को जीत नहीं पाए थे। न्यूजीलैंड ने रॉस टेलर के 90, कॉलिन मुनरो के 87 और जेम्स नीशम के धुआंधार 64 रनों की मदद से 319/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में थिसारा परेरा की बेहतरीन पारी के बावजूद श्रीलंका 298 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। परेरा ने अपनी पारी में 13 छक्के लगाए और श्रीलंका की तरफ से एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के का सनथ जयसूर्या (11) का रिकॉर्ड तोड़ा था।