# ज़ेवियर मार्शल (12 छक्के, वेस्टइंडीज vs कनाडा, 2008)
वेस्टइंडीज के ज़ेवियर मार्शल ने 2008 में कनाडा के खिलाफ 118 गेंदों में 157 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। इस नाबाद पारी में उन्होंने 12 छक्के लगाये थे, जो उस समय एक विश्व रिकॉर्ड था। ज़ेवियर मार्शल की बेहतरीन पारी की बदौलत किंग सिटी में वेस्टइंडीज ने 303/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कनाडा की टीम 254 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मार्शल के विश्व रिकॉर्ड को 2011 में शेन वॉटसन (15 छक्के vs बांग्लादेश) ने तोड़ा था। गौरतलब है कि मार्शल फ़िलहाल यूएसए की टीम की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं।
# दिनेश रामदीन (11 छक्के, वेस्टइंडीज vs बांग्लादेश, 2014)
2014 में बांग्लादेश के वेस्टइंडीज दौरे में वनडे सीरीज का तीसरा मैच बेसेटेर, सेंट किट्स में खेला गया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338/7 का स्कोर बनाया, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने 121 गेंदों में 11 छक्कों की मदद से 169 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उनके अलावा डैरेन ब्रावो ने भी 124 रनों का योगदान दिया।
विशाल लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की टीम 247/8 का स्कोर ही बना सकी और उन्हें एकतरफा हार के साथ सीरीज में वाइटवॉश का सामना भी करना पड़ा।