हर गुजरते सीजन के साथ आईपीएल (IPL) को लेकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ता चला जा रहा है। आईपीएल में खेलने वाली हर टीम का एक अपना अलग फैन बेस है जिनसे हर खिलाड़ियों को उनके द्वारा पूरा सहयोग मिलता है। आईपीएल की शुरुआत से इसमें बल्लेबाजों ने गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा रिकॉर्ड्स अपने नाम किये हुए हैं। उसके पीछे की वजह भी साफ़ है क्योंकि इस टूर्नामेंट में हर बल्लेबाज पहली ही गेंद से गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाते हुए बल्लेबाजी करते हैं।
इसी वजह से उनके बल्ले से तेज अर्धशतक और शतक निकलते हैं। इस लीग में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से केएल राहुल और पैट कमिंस के नाम दर्ज है। दोनों ने 14 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। इस आर्टिकल में उन 3 बल्लेबाजों की बात करेंगे जिन्होंने चेन्नई के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाया है।
3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में सीएसके के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाए हैं
#3 एमएस धोनी - 20 गेंद (बनाम मुंबई इंडियंस, 2012)
आईपीएल 2012 का एलिमिनेशन फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था, जिसमें सीएसके ने 38 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 20 गेंदों पर 51 रनों की तेजतर्रार नाबाद पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और दो छक्के जड़े थे।
इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 187/5 का स्कोर का खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 149 रन बना पाई थी।
#2 मोईन अली - 19 गेंद (बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2022)
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली आईपीएल के 15वें सीजन में सीएसके फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे थे। इस सीजन में चेन्नई ने अपना आखिरी लीग मैच राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध खेला था, जिसमें राजस्थान ने सीएसके को पांच विकेटों से मात देते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोईन अली के 93 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान 150 रन बनाये थे।
अपनी इस 93 रनों की पारी में मोईन ने सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। लेकिन उनकी ये पारी चेन्नई के किसी काम नहीं आई और राजस्थान ने ये मुकाबला दो गेंद शेष रहते अपने नाम कर लिया था।
#1 सुरेश रैना - 16 गेंद (बनाम पंजाब किंग्स, 2014)
पंजाब किंग्स और सीएसके की टीमें आईपीएल 2014 के दूसरे क्वालीफायर मैच में आमने-सामने थीं। इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पीबीकेएस ने 226/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत खराब रही उनके ओपनर बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी बिना खाता खोले आउट हो गए थे। तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सुरेश रैना ने इस मैच में शानदार पारी खेलते हुए 16 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
रैना ने इस मैच में 25 गेंदों पर विस्फोटक अंदाज़ में 87 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के जड़े थे। हालाँकि अंत में सीएसके 24 रनों से ये मैच हार गई थी।