3 बल्लेबाज जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाया है

India v Sri Lanka - DP World Asia Cup
India v Sri Lanka - DP World Asia Cup

3 Fastest T20I Century by Indian Batters : टी20 में शतक बनाने के लिए बल्लेबाज को काफी तेज खेलना होता है और जमकर चौके-छक्के लगाने होते हैं। अभी तक कई दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों ने टी20 क्रिकेट में शतक जड़ा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तो इस लिस्ट में काफी आगे हैं। इसके अलावा केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव जैसे प्लेयर्स भी भारत के लिए टी20 में शतक लगा चुके हैं।

भारतीय टीम की तरफ से अभी तक मात्र 3 ही बल्लेबाजों ने टी20 क्रिकेट में 50 से कम गेंदों पर शतक बनाने का कारनामा किया है। यही तीन बल्लेबाज टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

1.रोहित शर्मा - 35 गेंद

भारत की तरफ से सबसे तेज टी20 शतक लगाने का रिकॉर्ड कप्तान रोहित शर्मा के नाम है। रोहित शर्मा ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 35 गेदों में अपना शतक पूरा किया था। उन्होंने इस मैच में 43 गेदों में 118 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 10 छक्के लगाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 274.41 का था। वैसे रोहित शर्मा की अगर बात करें तो ओवरऑल वो अभी तक 5 शतक टी20 इंटरनेशनल में जड़ चुके हैं।

2.सूर्यकुमार यादव - 45 गेंद

भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 7 जनवरी 2023 को राजकोट में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में सिर्फ 45 गेंद पर ही शतक लगा दिया था। सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में कुल मिलाकर 51 गेंद पर 7 चौके और 9 छक्के की मदद से 112 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 91 रनों से श्रीलंका को हराया था। अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए थे।

3.केएल राहुल - 46 गेंद

इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल हैं। उन्होंने ये कारनामा साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में किया था। उस मैच में केएल राहुल ने मात्र 46 गेंद पर ही शतक जड़ दिया था। उन्होंने कुल मिलाकर 51 गेंद पर 12 चौके और 5 छक्के की मदद से 110 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वेस्टइंडीज ने इस मैच में पहले खेलते हुए 245 रन बनाए थे और जवाब में भारतीय टीम ने केएल राहुल के शतक की बदौलत 244 का स्कोर बना दिया था लेकिन महज 1 रन से टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now