Most Runs in 2024 in Test Cricket for India: टेस्ट क्रिकेट में इस वक्त टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के लिए साल 2024 में बल्लेबाजों ने कुछ मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया।
टीम इंडिया के लिए कुछ ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और बड़े स्कोर किए। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज।
3. रोहित शर्मा- 619 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर सुपर फ्लॉप हो रहे हैं। हिटमैन का बल्ला से पिछले काफी मैचों से खराब खेले हैं। लेकिन फिर भी वो इस साल टेस्ट में रनों के मामले में ठीक-ठाक स्थिति में है। रोहित शर्मा इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे। उन्होंने 14 टेस्ट मैच की 26 पारियों में 24.76 की औसत से 619 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए।
2. शुभमन गिल- 866 रन
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा तो अब तक कुछ खास नहीं रहा, लेकिन उन्होंने भी इस साल काफी रन किए हैं। शुभमन गिल ने इस पूरे साल 12 टेस्ट मैच खेले। जिसमें उन्होंने 22 पारियों में 43.30 की औसत से 866 रन बनाए। गिल ने इस दौरान 3 शतक के साथ ही 3 अर्धशतकीय पारियां भी खेली। वो भारत के लिए इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे।
1.यशस्वी जायसवाल- 1478 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला इस साल खूब बोला है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने रनों का बड़ा अंबार लगाया। यशस्वी इस साल लगातार शानदार लय दिखाते हुए टेस्ट क्रिकेट कैलेंडर में दूसरे सबसे बड़े स्कोरर रहे तो उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। यशस्वी ने 15 मैच की 29 पारी में 54.74 की औसत से 1478 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 9 अर्धशतक लगाए।