Most sixes in an IPL Innings: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े और रोचक टी20 लीग आईपीएल का कारवां एक बार फिर से फुल एंटरटेनमेंट के साथ तैयार है। जहां इस मेगा टी20 लीग का 18वां एडिशन करीब 2 महीनों के बाद शुरू होने जा रहा है। आईपीएल के इस बार के सीजन के लिए फ्रेंचाइजी इन दिनों पूरी तरह से तैयारी में जुटी है, तो वहीं खिलाड़ी भी अपना दम दिखाने के लिए बेकरार हैं।
आईपीएल के इस सीजन के इंतजार के बीच कुछ ऐसे पल भी रहे हैं जो काफी यादगार रहे हैं। इस टी20 लीग में चौको-छक्को की जबरदस्त बारिश देखने को मिली है। जहां कुछ बल्लेबाज सबसे बड़े सिक्सर किंग साबित हुए हैं। यहां कई ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने एक ही पारी में छक्कों की झड़ी लगा दी हो। तो चलिए आपको बताते हैं आईपीएल इतिहास के वो 3 बल्लेबाज जिन्होंने एक ही पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया हो।
3.एबी डीविलियर्स- 12 छक्के
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डीविलियर्स कितने खतरनाक रहे हैं, ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है। इस प्रोटियाज बल्लेबाज ने लंबे वक्त तक आईपीएल में भी तहलका मचाया था। जहां उन्होंने 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी। डी विलियर्स ने 52 गेंद में 129 रन की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान उन्होंने 12 छक्के जड़े थे।
2.ब्रेंडन मैकुलम- 13 छक्के
न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम का इंटरनेशनल क्रिकेट में अलग ही रुतबा रहा है। उन्होंने इस लीग में एक से एक खतरनाक पारियां खेली हैं। इसी तरह से मैकुलम का आईपीएल में भी जलवा रहा है। यहां उन्होंने इस लीग के इतिहास के पहले ही मैच में केकेआर के लिए खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 73 गेंद में 158 रन की पारी खेल डाली थी। इस पारी के दौरान मैकुलम ने 13 छक्के लगाए। जो आज तक एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों की सूची में दूसरे नंबर पर बनी हुई है।
1.क्रिस गेल- 17 छक्के
आईपीएल इतिहास में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का जबरदस्त बोलबाला रहा है। टी20 क्रिकेट के यूनिवर्सल बॉल कहे जाने वाले क्रिस गेल ने आईपीएल के इतिहास में कई तूफानी पारियां खेली हैं। जिसमें उनके नाम एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2013 में आरसीबी के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ खतरनाक पारी खेली थी। जहां उन्होंने 66 गेंद में 175 रन की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 17 छक्के लगाए थे। इसके अलावा गेल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 2012 में एक पारी में 13 छक्के जड़े थे तो वहीं 2015 में पंजाब किंग्स के खिलाफ वो एक बार पारी में 12 छक्के लगाने का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं।