3 बेहतरीन पारियां जो सुरेश रैना ने आईपीएल में खेली 

सुरेश रैना का नाम आईपीएल के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार है
सुरेश रैना का नाम आईपीएल के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार है

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में अनसोल्ड रहे। वे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात लायंस की ओर से खेल चुके हैं। 2020 में अनुपस्थित रहने के बाद 2021 में उनका प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा, जिसके चलते सीएसके फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया और 2022 के मेगा ऑक्शन में उन पर किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई।

सुरेश रैना ने 2008 से लेकर 2019 तक सभी सीजन में 350 से अधिक रन बनाए हैं। यदि उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो बाएं हाथ के बल्लेबाज 205 मैचों में 32.51 की औसत और 136.76 की स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 39 अर्धशतक और एक शतक भी जड़ा है। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 36.32 की स्ट्राइक रेट से 25 विकेट भी चटकाए हैं और 7.38 की इकॉनमी से रन खर्च किये।

रैना का प्रदर्शन भले ही पिछले कुछ समय से आईपीएल में पहले जैसा ना रहा हो लेकिन बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने खुद को आईपीएल के दिग्गज बल्लेबाजों के रूप में साबित किया और अपने करियर के दौरान कई टॉप की पारियां खेली। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 3 बेहतरीन आईपीएल पारियों का जिक्र करने जा रहे हैं।

3 बेहतरीन पारियां जो सुरेश रैना ने आईपीएल में खेली

#3 84 रन (46 गेंद) गुजरात लायंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 2017

सुरेश रैना की पारी टीम की जीत में अहम साबित हुई थी
सुरेश रैना की पारी टीम की जीत में अहम साबित हुई थी

सुरेश रैना ने गुजरात लायंस की ओर से आईपीएल 2017 के 23वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 46 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली थी। रैना की पारी की मदद से 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई गुजरात लायंस की टीम ने 10 गेंदें शेष रहते हुए 4 विकेट से इस मैच को जीत लिया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए थे। 84 रनों की पारी खेलने और 1 विकेट हासिल करने के चलते रैना प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

#2 100* रन (53 गेंद) चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स, 2013

सुरेश रैना
सुरेश रैना

आईपीएल 2013 के 45वें मैच में सुरेश रैना ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 53 गेंदों पर 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत सीएसके ने विपक्षी टीम के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में उतरी पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी और उन्हें 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा। शतकीय पारी खेलने वाले रैना इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए थे।

#1 87 रन (25 गेंद) चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स, 2014

सुरेश रैना के आईपीएल करियर की सबसे तूफानी पारी
सुरेश रैना के आईपीएल करियर की सबसे तूफानी पारी

सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल 2014 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ पावरप्ले का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए 25 गेंदों पर 87 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। हालांकि उनके रन आउट हो जाने के बाद 226 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके टीम मात्र 202 रन बना सकी थी और उन्हें 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। रैना की यह पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई थी लेकिन उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों को टिकने नहीं दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के लगाए थे।

Quick Links