#2 100* रन (53 गेंद) चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स, 2013
आईपीएल 2013 के 45वें मैच में सुरेश रैना ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 53 गेंदों पर 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत सीएसके ने विपक्षी टीम के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में उतरी पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी और उन्हें 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा। शतकीय पारी खेलने वाले रैना इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए थे।
#1 87 रन (25 गेंद) चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स, 2014
सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल 2014 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ पावरप्ले का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए 25 गेंदों पर 87 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। हालांकि उनके रन आउट हो जाने के बाद 226 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके टीम मात्र 202 रन बना सकी थी और उन्हें 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। रैना की यह पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई थी लेकिन उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों को टिकने नहीं दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के लगाए थे।