#2 5/7 बनाम वेस्टइंडीज, 2019
वेस्टइंडीज दौरे पर अपने पहले टेस्ट मैच में वहां की धीमी पिचों पर बुमराह के सामने अच्छे प्रदर्शन की चुनौती। हालाँकि बुमराह पहली पारी में कारगर साबित नहीं हुए लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में एक बेहतरीन स्पेल डालते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया। बुमराह ने इस मैच में गेंद को बाहर की तरफ स्विंग कराने की काबिलियत का प्रदर्शन किया और उनकी इस कला का वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। बुमराह ने 8 ओवर की गेंदबाजी में महज 7 रन देते हुए 5 विकेट चटकाए।
#1 6/27 बनाम वेस्टइंडीज, 2019
पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद बुमराह ने दूसरे टेस्ट मैच में भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का विकेट लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भारत ने पहली पारी में 400 से भी अधिक रन और वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 117 रन पर ही सिमट गयी। बुमराह ने विपक्षी बल्लेबाजों को अपनी शानदार गेंदबाजी के आगे ढेर किया और 27 रन देकर 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दौरान बुमराह भारत की तरफ से हैट्रिक लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने।