3 बेहतरीन स्पेल जो इशांत शर्मा ने WTC में डाले हैं

इशांत शर्मा
इशांत शर्मा

#2 5/43 बनाम वेस्टइंडीज, नार्थ साउंड (2019)

इशांत ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी
इशांत ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी

भारतीय टीम 2019 में वेस्टइंडीज के दौरे पर गयी थी तो वहां उसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी थी। सीरीज का पहला मैच नार्थ साउंड मैदान में खेला गया था। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। उनका यह निर्णय गेंदबाजों के प्रदर्शन की वजह से काफी हद तक सही भी साबित हुआ और भारतीय टीम पहली पारी में 297 रन पर ऑल आउट हो गयी। हालांकि वेस्टइंडीज की टीम इस चीज का फायदा उठा नहीं पायी और इसका श्रेय इशांत शर्मा को जाता है। इशांत शर्मा ने 43 रन देकर 5 विकेट हासिल किये और वेस्टइंडीज की टीम को 222 रन के स्कोर पर ही रोक दिया।

#3 5/68 बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंग्टन (2020)

इशांत शर्मा
इशांत शर्मा

2020 में न्यूजीलैंड दौरे पर खेली गयी टेस्ट सीरीज भारत के लिए प्रदर्शन के लिहाज से एक मुश्किल सीरीज थी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच वेलिंग्टन में खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती हुयी दिखी और पूरी टीम मात्र 165 रन पर ढेर हो गयी। ऐसे में टीम को गेंदबाजों से ही किसी करिश्मे की उम्मीद थी। हालांकि इशांत शर्मा को छोड़कर अन्य गेंदबाज उतने कामयाब नहीं हुए और न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 348 रन का स्कोर बनाया। इशांत ने 68 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

Quick Links