3 Big Challenge DC New Captain Axar Patel IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब सभी टीमों के कप्तानों के नाम सामने आ गए, क्योंकि शुक्रवार (14 मार्च) यानी होली के दिन दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा कर दी। दिल्ली की टीम ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल को अपने नए कैप्टेन के रूप में चुना है। अक्षर को पहले ही लीडरशिप के रोल की दौड़ में आगे माना जा रहा था लेकिन तब उनके साथ रेस में केएल राहुल भी शामिल थे। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक राहुल ने खुद ही कप्तानी की भूमिका से इनकार कर दिया, जिसके कारण अब वह एक बल्लेबाज के रूप में नजर आएंगे, जबकि अक्षर कप्तानी करेंगे।
आईपीएल में हमें अक्सर देखा है कि किसी भी खिलाड़ी के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी निभाना आसान नहीं है। ऐसे में हम आपको उन 3 बड़े चैलेंज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के तौर पर अक्षर पटेल के सामने होंगे।
3. कप्तानी के ज्यादा अनुभव के बिना खुद को साबित करना
आईपीएल 2025 में अक्षर पटेल के सामने एक चुनौती यह भी होगी कि वह कप्तानी के कम अनुभव के साथ अच्छा करें। आईपीएल में अक्षर ने सिर्फ एक मैच में टीम की कमान संभाली है। वहीं घरेलू क्रिकेट में गुजरात की टीम को लीड करने का अनुभव भी अक्षर के पास ज्यादा नहीं है। ऐसे में उनके सामने अपने लिमिटेड कैप्टेंसी एक्सपीरियंस के साथ अच्छा करने का चैलेंज होगा।
2. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को एकजुट करना
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के रूप में दो बड़े नाम रिटेन किए। वहीं उनके अन्य रिटेन किए गए खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स और अनकैप्ड अभिषेक पोरेल थे। ऐसे में अब केएल राहुल, फाफ डू प्लेसी और मिचेल स्टार्क जैसे बड़े नाम चुके हैं। इनके साथ कुछ युवा खिलाड़ी भी रहेंगे। इन सभी को एकजुट करने का चैलेंज कप्तान अक्षर पटेल के सामने होगा।
1. दिल्ली कैपिटल्स को उसका पहला आईपीएल टाइटल जिताने का चैलेंज
आईपीएल में दिल्ली की टीम पहले सीजन से ही खेल रही है लेकिन अभी तक एक भी बार टाइटल नहीं जीत पाई है। उम्मीद थी कि ऋषभ पंत की कप्तानी में खिताबी जीत आएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया। वहीं अब अक्षर पटेल को नए कप्तान के रूप में चुना गया है। ऐसे में अक्षर के सामने सबसे बड़ा चैलेंज यही होगा कि वह अपने और अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से डीसी के खिताबी सूखे को खत्म कर दें।