टी-20 वर्ल्ड कप जीतना
भारत के लिए 2020 में कोई सबसे बड़ी चुनौती है, तो वह है टी-20 वर्ल्ड कप। इसमें कोई शक नहीं है कि भारत इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप के खिताब की प्रबल दावेदार है, लेकिन भारतीय प्रशंसकों को डर है कि कहीं इस साल भी अहम मौके पर भारतीय खिलाड़ी निराश ना करें। भारत ने 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद किसी भी आईसीसी ट्रॉफी को नहीं जीता है और इस साल प्रशसकों को टीम से काफी उम्मीदें हैं।
2016 के टी20 वर्ल्ड कप में मेजबान होने के बावजूद भारत सिर्फ सेमीफाइनल तक ही पहुंच सका था। विराट की कप्तानी में टीम ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है बस किसी बात की कमी है तो वह है आईसीसी ट्रॉफी की।
Edited by सावन गुप्ता