ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर हराना
नवंबर से जनवरी के बीच भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां पर उसे 4 टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। हालांकि पिछले दौरे पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराया था लेकिन इस बार ये दौरा काफी अलग होगा।
पिछले दौरे पर डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ टीम का हिस्सा नहीं थे और इससे कंगारू टीम पर काफी फर्क पड़ा था। स्मिथ और वॉर्नर की वापसी हो गई है और मार्नस लैबुशेन जैसा बल्लेबाज भी ऑस्ट्रेलिया को मिल गया है जो लगातार टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी वजह से इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के सामने एक कड़ी चुनौती होगी।
Edited by सावन गुप्ता