3.ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा
ऋषभ पंत भी सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान बैटिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने भी फील्डिंग नहीं की थी। हालांकि दूसरी पारी में वो बैटिंग के लिए जरुर आए थे और 97 रनों की जबरदस्त ताबड़तोड़ पारी भी खेली थी। उन्होंने अकेले दम पर भारत को मैच में वापस ला दिया था लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि उनकी फिटनेस कैसी रहती है। अगर वो पूरी तरह फिट नहीं रहते हैं तो फिर उनकी जगह ऋद्धिमान साहा को शामिल किया जा सकता है। हालांकि जिस तरह तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने बैटिंग की उसे देखकर भारतीय टीम चाहेगी कि वो चौथा टेस्ट मुकाबला भी खेलें।
Edited by सावन गुप्ता