India Squad Champions Trophy Changes: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने में अब गिनती के दिन बचे हैं। इस मेगा इवेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और यूएई में होने जा रहा है। जिसके लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। आईसीसी की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 12 फरवरी तक की डेडलाइन दी गई है, जिस दिन तक टीमें अपने स्क्वाड में जरूरू बदलाव कर सकती हैं।
आईसीसी के द्वारा इस डेडलाइन से पहले कई टीमों के स्क्वाड में कुछ बदलाव संभव है। ऐसे में यहां पर टीम इंडिया को भी अपने स्क्वाड में बदलाव करने की जरूरत है। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 बड़े बदलाव जो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में टीम इंडिया को करने चाहिए।
3.हर्षित राणा
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने कमाल का डेब्यू किया है। इस खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे मैच में डेब्यू का मौका मिला तो उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। दिल्ली के होनहार गेंदबाज ने 3 विकेट झटके तो दूसरे मैच में भी 1 विकेट हासिल किया। हर्षित राणा के इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखने के बाद अब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल कर लेना चाहिए। वो गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
2.मोहम्मद सिराज
भारतीय क्रिकेट टीम की चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर का रास्ता दिखा दिया। सिराज पिछले कुछ सालों से लगातार खेल रहे थे और टीम का अहम हिस्सा बन चुके थे। अब सिराज को फिर से शामिल करने का मौका आया है तो उसे जाने नहीं देना चाहिए। जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर संशय की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में मोहम्मद सिराज को बुमराह की जगह शामिल कर देना चाहिए।
1.वरुण चक्रवर्ती
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 4 स्पिन गेंदबाजों को मौका दिया है। दुबई की स्लो पिच को देखते हुए स्पिनर्स यहां पर कमाल दिखा सकते हैं। इन स्पिन गेंदबाजों में एक वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया है। लेकिन जिस तरह से वरुण चक्रवर्ती इन दिनों फॉर्म में हैं और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में भी डेब्यू कर चुके हैं। उसे देखते हुए तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में सुंदर की जगह शामिल कर लेना चाहिए।