#2 सुरेश रैना
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना का नाम टी20 प्रारूप के माहिर खिलाड़ियों में लिया जाता है और वो अंतर्राष्ट्रीय टी20 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी हैं। आईपीएल में भी रैना का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है और इनकी बल्लेबाजी से भारतीय टीम ने कई मुकाबले जीते हैं। हालाँकि यह बल्लेबाज अपने आखिरी कुछ समय में उतने मुकाबले नहीं खेल पाया।
सुरेश रैना भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए हैं। रैना ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 मैच खेले हैं और इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 49 रन रहा।
#1 एमएस धोनी
इसी साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले एमएस धोनी अपने आईपीएल करियर की तुलना में बल्लेबाज के रूप में अंतर्राष्ट्रीय टी20 में उतना शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए। हालाँकि इसका एक मुख्य कारण यह भी है कि धोनी को ज्यादातर नीचे ही बल्लेबाजी करनी पड़ी है। धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है।