3 बड़े भारतीय खिलाड़ी जो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में रह सकते हैं अनसोल्ड 

Photo Credit IPL Website and Ajinkya Rahane Instagram
Photo Credit IPL Website and Ajinkya Rahane Instagram

3 big Indian Players Could go unsold IPL 2025 Mega Auction: IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होना है, जिसके लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपनी कमर कसना शुरू कर दिया है और अपनी-अपनी रणनीति भी बनानी शुरू कर दी है। मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ 47 खिलाड़ी ही रिटेन हुए हैं, ऐसे में इस बार कई बड़े खिलाड़ियों के नामों पर भी बोली लगती नजर आएगी। इस दौरान कई खिलाड़ी ऐसे भी रहेंगे, जिन्हें कोई फ्रेंचाइजी अपनी टीम का हिस्सा नहीं बनाना चाहेगी। इस आर्टिकल में हम उन 3 बड़े भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड जा सकते हैं।

Ad

3. अमित मिश्रा

भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा का आईपीएल करियर काफी लम्बा रहा है। वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं। इस मेगा लीग में अमित मिश्रा ने 162 मैचों में 174 विकेट हासिल किए हैं। ये आंकड़े अमित मिश्रा की काबिलियत को दर्शाते हैं। हालांकि, इसके बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें आगामी सीजन के लिए रिटेन नहीं किया है। पिछले सीजन में उन्हें खेलने के लिए सिर्फ 1 मैच मिला था। पिछले 4 सीजन में मिश्रा 15 विकेट झटक पाए, ये भी एक वजह रही कि अब वह LSG की टीम का हिस्सा नहीं रहे। पूरी उम्मीद है कि मिश्रा को ऑक्शन में इस बार शायद कोई फ्रेंचाइजी नहीं खरीदेगी।

2. इशांत शर्मा

दाएं हाथ के तेज भारतीय गेंदबाज इशांत शर्मा पिछले पांच सीजन से दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा रहे, लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन ना करके नाता तोड़ दिया है। इशांत की गेंदबाजी में अब वो धार नहीं रही है, जो पहले हुआ करती थी। कोई भी फ्रेंचाइजी अगले तीन सालों के लिए एक 36 वर्ष के तेज गेंदबाज को मेगा ऑक्शन में खरीदना नहीं चाहेगी। इशांत के नाम आईपीएल में 92 विकेट दर्ज हैं।

1. अजिंक्य रहाणे

दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल में अब तक 16 सीजन खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 4642 रन बनाए हैं। ये आंकड़े आईपीएल में रहाणे के कद को दर्शाते हैं। पिछले दो सीजन में उनका प्रदर्शन ठीक ठाक रहा। लेकिन फिर भी चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया। रहाणे अब 36 साल के हो गए हैं और उनका स्ट्राइक रेट सबसे बड़ा चिंता का विषय रहा है। आईपीएल में हर टीम अब तेजतर्रार गति से रन बनाने वाले खिलाड़ियों को खरीदना चाहती हैं। ऐसे में हो सकता है रहाणे मेगा ऑक्शन में इस बार अनसोल्ड रहेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications