Indian players who may retire after IPL 2025: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बेहतरीन और रोचक टी20 लीग आईपीएल के इस साल का आगाज होने में एक एक महीने से भी कम वक्त बचा है। अगले महीने आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत होने वाली है। जहां इस मेगा इवेंट के लिए सभी खिलाड़ी और इसमें खेलने वाली 10 फ्रेंचाइजी पूरी तरह से तैयार हैं।
टी20 का मौसम एक बार फिर से फैंस पर छाने वाला है। आईपीएल के इस साल के होने वाले सीजन का बिगुल 22 मार्च से बजेगा। जहां एक से एक स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। लीग में कई युवा सितारें भी शामिल हैं जो कई दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों में कुछ ऐसे नाम हैं जो अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं ऐसे में उनके लिए ये आखिरी सीजन हो सकता है। चलिए आपको बताते हैं वो 3 भारतीय खिलाड़ी जो आईपीएल 2025 के बाद ले सकते हैं संन्यास।
3.भुवनेश्वर कुमार
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे भुवनेश्वर कुमार पिछले काफी समय से टीम इंडिया से दूर हैं। वो अब आईपीएल में भी इस बार दूसरी टीम से खेलते हुए नजर आने वाले हैं। भुवनेश्वर कुमार को इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने बाहर कर दिया तो आरसीबी ने उन्हें एक भारी रकम में अपने नाम किया है। भुवनेश्वर कुमार काफी समय से क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में अब उनका आखिरी पड़ाव है। ऐसे में वो इस सीजन के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
2.ईशांत शर्मा
टीम इंडिया से तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा काफी लंबे वक्त से बाहर चल रहे हैं। ईशांत शर्मा टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद भी अब तो खो चुके होंगे। आईपीएल में इस दिग्गज तेज गेंदबाज को इस बार गुजरात टाइटंस ने अपने पाले में किया है। ईशांत पिछले कुछ वक्त से क्रिकेट में कम ही एक्टिव नजर आ रहे हैं। गुजरात ने भले ही इस खिलाड़ी को मौका तो दिया है। लेकिन लगता नहीं है कि उन्हें खेलने का ज्यादा मौका मिलेगा। ऐसे में वो इस सत्र के बाद रिटायरमेंट का फैसला कर सकते हैं।
1.महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम के महान विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी का क्रिकेटर करियर अब आखिरी स्टेज पर माना जा सकता है। इस खिलाड़ी के बारे में माना जा रहा था कि वो 2025 का सीजन की शायद खेलेंगे। लेकिन इस बार वो चेन्नई सुपर किंग्स में बतौर अनकैप्ड प्लेयर खेलेंगे। वहीं अब 42 साल के धोनी के अगले साल खेलने की उम्मीद काफी कम है। ऐसे में धोनी इस सीजन के खत्म होने के बाद संन्यास ले सकते हैं।