2.मिडिल ऑर्डर में कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की धीमी बल्लेबाजी
रोहित शर्मा और शुभमन गिल का विकेट गंवाने के बाद भारतीय बल्लेबाज काफी दबाव में आ गए और मिडिल ऑर्डर में उन्होंने बेहद धीमी बैटिंग की। चेतेश्वर पुजारा और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर अटैक करके दबाव नहीं बनाया और इसकी वजह से भारतीय टीम उस गति से रन नहीं बना पाई।
अजिंक्य रहाणे ने 70 गेंद पर 22 रन बनाए और चेतेश्वर पुजारा ने 176 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली। कह सकते हैं कि अगर ये दोनों बल्लेबाज आक्रामक रुख अपनाते तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भी दबाव में आकर गलती कर देते।
Edited by सावन गुप्ता