2.कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करना
भारतीय टीम ने एक और बड़ी गलती अपने टीम चयन में की। उन्होंने दिग्गज गेंदबाज कुलदीप यादव को शामिल नहीं किया बल्कि बैटिंग की वजह से वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जिन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया।
वॉशिंगटन सुंदर ने हालांकि स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाज का विकेट चटकाया लेकिन अगर कुलदीप यादव होते तो शायद वो ज्यादा प्रभाव डाल सकते थे। इसकी सबसे बड़ी वजह ये थी कि कुलदीप पहले भी ऑस्ट्रेलिया में खेल चुके हैं और यहां पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।
कई दिग्गज कमेंटेटर्स का भी मानना था कि टीम में पहले से मौजूद कुलदीप यादव को मौका मिलना चाहिए था। यहां तक कि शेन वॉर्न ने भी कहा कि अगर कुलदीप यादव इस पिच पर होते तो फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को उनके सामने काफी दिक्कतें आती।
Edited by सावन गुप्ता