3 बड़ी गलतियां जो टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20I में नहीं करनी चाहिए

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit_X/@JayShah)
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit: X/@JayShah)

India vs South Africa 3rd T20I Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा मैच बुधवार, 13 नवंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच खेली जा रही सीरीज पहले दो मैच के बाद 1-1 से बराबरी है। ऐसे में अब तीसरे मैच में रोमांच और भी ज्यादा दोगुना होने वाला है।

Ad

टीम इंडिया को केबरहा में खेले गए दूसरे टी20 मैच में मेजबान टीम के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद अब सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी इस तीसरे मैच के लिए तैयार है। इस मुकाबले में टीम इंडिया को कुछ सुधार करना होगा। तो चलिए आपको बताते हैं 3 बड़ी गलतियां जो टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में नहीं करनी चाहिए।

Ad

3. सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी में नहीं करनी चाहिए चूक

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव से इस सीरीज में काफी उम्मीदें लगाई जा रही थी। लेकिन अब तक पहले 2 मैचों में वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। सूर्या इस सीरीज के पहले मैच में सिर्फ 21 रन बना पाए, तो वहीं दूसरे मैच में उनके बल्ले से 4 रन ही आए। ऐसे में अब तीसरे मैच मे जीत के लिए कप्तान सूर्यकुमार को हर हाल में दम दिखाया होगा। सूर्या को यहां बल्लेबाजी में कोई चूक नहीं करनी चाहिए।

2. प्लेइंग 11 में सही कॉम्बिनेशन का चयन

भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस टी20 सीरीज के पहले 2 मैचों में प्लेइंग 11 में जिन खिलाड़ियों को शामिल किया उनमें से कुछ ने खास प्रदर्शन नहीं किया है। ऐसे में प्लेइंग 11 कॉम्बिनेशन को सही करना होगा। जहां ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और तेज गेंदबाज आवेश खान को बाहर कर उनकी जगह बाहर बैठे खिलाड़ियों को मौका देकर टीम का संतुलन बेहतर किया जा सकता है।

1. गेंदबाजों का सही से होना चाहिए इस्तेमाल

भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में मात दी, लेकिन इसमें कुछ हद तक कप्तानी में भी चूक हुई। सूर्यकुमार यादव बने बनाए मैच में गेंदबाजों का सही से इस्तेमाल नहीं कर सके। जहां उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों की कमजोर कड़ी रही स्पिन गेंदबाजी का सही इस्तेमाल नहीं किया। वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की शानदार स्पिन गेंदबाजी के बावजूद अक्षर पटेल से ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराई गई। ऐसे में सूर्या को जरूरत के मुताबिक अपने गेंदबाजों के इस्तेमाल में होशियारी दिखानी होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications