IPL Retention 2025: क्रिकेट जगत की सबसे एक्साइटिंग टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग की रिटेंशन लिस्ट सामने आ चुकी है। आईपीएल के रिटेंशन को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा चल रही थी, और हर एक फैन की नजरें अपनी फेवरेट टीमों के रिटेन होने वाले खिलाड़ियों पर लगी थी। आखिरकार अब रिटेंशन की तस्वीर साफ हो गई है। जिसमें कई बड़े नाम रिटेन किए गए हैं, तो कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है।
आईपीएल रिटेंशन की बात करें तो इसमें कुछ विदेशी स्टार खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया गया है। जिसमें बड़े-बड़े नाम मौजूद हैं। फ्रेंचाइजी अब इन खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में टारगेट करने की कोशिश करेगी। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 बड़े विदेशी खतरनाक सलामी बल्लेबाज, जिन्हें रिटेन नहीं किया गया है।
3.क्विंटन डी कॉक
दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक पिछले कुछ सीजन से लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम का हिस्सा थे। वो लगातार इस टीम के साथ 3 साल से खेल रहे थे, लेकिन उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है। डी कॉक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बेहतरीन टी20 ओपनर बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं, तो साथ ही आईपीएल में भी सालों से धूम मचा रहे हैं। लेकिन उन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने भाव नहीं दिया।
2. फिल साल्ट
आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट को रिटेन नहीं किया गया है। इस इंग्लिश बल्लेबाज ने पिछले सीजन केकेआर को चैंपियन बनवाने में बड़ा रोल अदा किया था। माना जा रहा था कि उन्हें उनकी फ्रेंचाइजी रिटेन कर लेगी। लेकिन इस खतरनाक सलामी बल्लेबाज को निराश होना पड़ा। अब वो मेगा ऑक्शन में उतरेंगे।
1 जोस बटलर
रिटेंशन लिस्ट में सबसे बड़ा और चौंकाने वाले रिलीज खिलाड़ियों में एक बड़ा नाम इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर का माना जा सकता है। इंग्लिश टीम के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान जोस बटलर कई साल से राजस्थान रॉयल्स की जान बने हुए थे, लेकिन उन्हें उनकी टीम ने रिटेन नहीं किया। बटलर के जाने से राजस्थान रॉयल्स के फैंस भी निराश हुए होंगे। क्योंकि इस स्टार खिलाड़ी का इस टीम के लिए काफी बड़ा योगदान रहा है। अब बटलर मेगा ऑक्शन की शोभा बढ़ाते हुए नजर आएंगे।