3 Players CSK Might Released : आईपीएल के अगले सीजन के ऑक्शन के लिए सभी टीमें इस वक्त अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं। किस खिलाड़ी को रिटेन किया जाए और किसे रिलीज किया जाए, इसको लेकर काफी माथापच्ची की जा रही है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी कई सारे प्लेयर्स को रिलीज कर सकती है और कुछ प्लेयर्स को रिटेन कर सकती है।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कई सारे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें रिलीज किया जा सकता है। हम आपको ऐसे ही 3 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
इन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है सीएसके
3.डैरिल मिचेल
न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रिलीज कर सकती है। वो पिछले कुछ सीजन से सीएसके के लिए खेल रहे हैं लेकिन अगले सीजन से पहले उन्हें रिलीज किया जा सकता है। डैरिल मिचेल के लिए पिछला सीजन उतना अच्छा नहीं रहा था। वो ज्यादा रन नहीं बना पाए थे। इसी वजह से उन्हें रिलीज किया जा सकता है।
2.मोईन अली
मोईन अली पिछले कई साल से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने टीम को कई सारे मुकाबले जिताए हैं। जब चेन्नई सुपर किंग्स ने टाइटल जीता था, तो उसमें भी मोईन अली का योगदान अहम रहा था। हालांकि एक-दो सीजन से मोईन अली वो प्रभाव टीम के लिए नहीं छोड़ पाए हैं। मोईन अली ना तो गेंद से और ना ही बल्ले से अब वैसा प्रदर्शन चेन्नई के लिए कर रहे हैं, जैसा पहले किया करते थे। ऐसे में इस बात की संभावना है कि मोईन अली को इस बार मेगा ऑक्शन से पहले ड्रॉप कर दिया जाए। उनको ड्रॉप करके ऑक्शन में किसी दूसरे बेहतर स्पिन ऑलराउंडर को सीएसके की टीम खरीद सकती है।
1.मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान भी चेन्नई सुपर किंग्स से रिलीज किए जा सकते हैं। पिछले सीजन उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन टीम के लिए किया था लेकिन अगले सीजन से पहले उनका पत्ता साफ हो सकता है। वैसे चेन्नई सुपर किंग्स बिल्कुल नहीं चाहेगी कि मुस्तफिजुर जैसे बेहतरीन गेंदबाज को रिलीज किया जाए लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन है और इसी वजह से हर-हाल में मुस्तिफुजर रहमान को रिलीज करना ही पड़ेगा। उन्हें टीम से रिलीज किया जा सकता है।