3 Big Players Flopped In Duleep Trophy Second Round : दलीप ट्रॉफी 2024 का दूसरा राउंड समाप्त हो गया है। इस दौरान इंडिया ए की टीम ने इंडिया डी की टीम को हरा दिया। वहीं दूसरी तरफ इंडिया बी और इंडिया सी के बीच खेला गया मैच ड्रॉ रहा। दोनों ही मैचों में कई सारे बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले। बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अपना दमखम दिखाया और अपनी-अपनी टीम को जिताने के लिए पूरी कोशिश की। हालांकि इस दौरान कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जो फ्लॉप रहे। ये खिलाड़ी भारत के लिए भी खेल चुके हैं लेकिन दलीप ट्रॉफी में फ्लॉप रहे।
हम आपको ऐसे ही 3 बड़े खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में फ्लॉप रहे।
3.अर्शदीप सिंह
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में फ्लॉप रहे। अर्शदीप सिंह इस टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली इंडिया डी के लिए खेल रहे हैं। हालांकि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। अर्शदीप सिंह टीम के दूसरे मैच में दोनों ही पारियों को मिलाकर मात्र 2 ही विकेट ले पाए। उन्होंने पहली पारी में 2 विकेट लिए थे लेकिन दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं ले पाए। इससे पता चलता है कि उनकी गेंदबाजी उतनी अच्छी नहीं रही औ वो ज्यादा असर नहीं डाल पाए।
2.संजू सैमसन
संजू सैमसन दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड का हिस्सा नहीं थे। हालांकि दूसरे राउंड के दौरान जब कई सारे खिलाड़ियों का चयन बांग्लादेश टेस्ट के लिए हो गया, तब संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। संजू सैमसन के पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका था लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा पाए। दोनों ही पारियों में वो ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना सके। पहली पारी में संजू सैमसन ने 6 गेंद पर मात्र 5 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 45 गेंद पर 40 रन बनाए। एक भी अर्धशतक वो नहीं लगा सके।
1.श्रेयस अय्यर
इंडिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए भी यह मैच अच्छा नहीं रहा। पहली पारी में वो बिना खाता खोले आउट हो गए थे। दूसरी पारी में उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी जरूर की लेकिन इसके बावजूद 55 गेंद पर 8 चौके की मदद से 41 रन ही बना सके। उनकी टीम को भी हार का सामना करना पड़ा। श्रेयस अय्यर के लिए यह टूर्नामेंट उतना अच्छा नहीं रहा है।