3 बड़े कारण क्यों मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया से ड्रॉप करना है गलत फैसला 

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Photo Credit_Getty)
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Photo Credit_Getty)

Mohammed Siraj dropped from Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस पिछले काफी दिनों से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार शनिवार को ये इंतजार खत्म हुआ है टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने 15 नाम पर मुहर लगा दी है। जैसे ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फाइनल टीम के राज से पर्दा हटा, इसमें एक स्टार खिलाड़ी का नाम गायब था और वो थे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज।

भारत के लिए पिछले करीब 3 साल से लगातार हर फॉर्मेट में खेल रहे मोहम्मद सिराज के बाहर होने को लेकर ज्यादा किसी ने नहीं सोचा होगा लेकिन इस गेंदबाज को चयनकर्ताओं ने बड़े टूर्नामेंट में मौका नहीं देने का बोल्ड फैसला लिया। सिराज के बाहर होने से टीम इंडिया के कई फैंस को झटका लगा, क्योंकि वो पिछले कुछ वक्त से वनडे में नियमित गेंदबाज थे। कुछ लोग इस फैसले को सही बता रहे हैं लेकिन हम आपको वो 3 कारण बताने जा रहे हैं कि क्योंकि सिराज को ड्रॉप किए जाने का फैसला सही नहीं है।

3. वनडे में मोहम्मद सिराज रह चुके हैं नंबर-1 गेंदबाज

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया है। जब से उन्होंने निरंतरता के साथ वनडे में जगह बनाने के बाद शानदार दम दिखाया है। सिराज अपनी खतरनाक गेंदबाजी और लगातार सफलता के दम पर सितंबर 2023 से नवंबर 2023 तक वनडे में नंबर-1 गेंदबाज भी रहे। इसके बाद भारत ने सिर्फ 4 वनडे मैच खेले हैं। ऐसे में उस आधार पर सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े इवेंट में बाहर नहीं रखा जा सकता था।

2. यूएई में खेलने का अनुभव

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेलेगी। हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारत को जब सभी मैच यूएई में खेलने हैं, तो यहां पर मोहम्मद सिराज का अनुभव काम कर सकता था। इस तेज गेंदबाज को यूएई में खेलना का अच्छा अनुभव है। उन्होंने 2020 और 2021 के आईपीएल में काफी सारे मैच आरसीबी के लिए यही खेले थे। ऐसे में उन्हें इन परिस्थितियों का अच्छा अनुभव है और इसका फायदा उठाया जा सकता था।

1. सिराज, बुमराह-शमी की तिकड़ी ने 2023 में मचाया था धमाल

भारतीय क्रिकेट टीम का पेस अटैक कभी भी इतना खतरनाक नहीं माना गया है। लेकिन जिस तरह से 2023 में टीम इंडिया के पास मोहम्मद सिराज के साथ मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के रूप में तेज गेंदबाजी तिकड़ी थी, उन्होंने लंबे वक्त तक धाक जमाई थी। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ही भारत के इन तीनों तेज गेंदबाजों ने मिलकर 11 मैच में 58 विकेट झटके थे। अब चैंपियंस ट्रॉफी में शमी और बुमराह तो टीम में हैं, लेकिन उनका तीसरा साथी सिराज नहीं होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications