3 कारण क्यों हर्षित राणा टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में बन सकते हैं जबरदस्त गेंदबाज

भारत के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Photo Credit_Getty)
भारत के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Photo Credit_Getty)

Harshit Rana all formats bowler for Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ समय में कई युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। इन प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों में एक नाम तेज गेंदबाज हर्षित राणा का रहा है। दिल्ली के इस होनहार गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ महीनो में ही एक के बाद एक तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया है और अब वो टीम इंडिया के लिए फ्यूचर के रूप में देखे जा रहे हैं।

Ad

हर्षित राणा ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान अपना डेब्यू किया। इससे पहले वो कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान टी20 इंटरनेशनल और पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट डेब्यू करने में सफल रहे थे। इस युवा गेंदबाज ने कमाल के डेब्यू के बाद दिखाया है कि वो तीनों ही फॉर्मेट के लिए तैयार हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 कारण क्यों हर्षित राणा टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में बन सकते हैं जबरदस्त गेंदबाज।

Ad

3. तीनों ही फॉर्मेट में गेंदबाजी की स्किल्स

किसी भी गेंदबाज के लिए क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में गेंदबाजी करना और परफेक्ट गेंदबाजी करना चैलेंजिंग होता है। लेकिन हर्षित राणा ने अपनी काबिलियत तीनों ही फॉर्मेट में दिखाई है। वो टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से नई और पुरानी दोनों गेंद के साथ कमाल दिखा चुके हैं, जिसके बाद टी20 फॉर्मेट में उन्होंने डेथ में अच्छी गेंदबाजी की तो अब वनडे में भी उन्होंने खुद को साबित किया है। यानी साफ है कि उनमें तीनों फॉर्मेट में बॉलिंग करने की स्किल्स है।

2. पिच के अनुसार गेंदबाजी में करते हैं वैरिएशन

एक गेंदबाज के लिए किसी भी तरह की पिच पर वैरिएशन करने की कला उसे खास बनाती है। दुनिया भर में अलग-अलग तरह की पिच मिलती है। वहां पर स्विंग और बाउंस के साथ ही विकेट की गति अलग-अलग होती है। लेकिन हर्षित राणा ने दिखाया है कि वो किसी भी तरह की पिच पर खुद के वैरिएशन पर भरोसा रखते हैं और उन्होंने इसे दिखाया भी है। इससे साबित होता है कि वो तीनों फॉर्मेट में काबिल गेंदबाज हैं।

1. विकेट लेने की एबिलिटी बनाती है खास

भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर टीम मैनेजमेंट जो भरोसा दिखा रहा है, उस पर वो खरे साबित हो रहे हैं। उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी से विकेट टेकिंग एबिलिटी से खास तौर पर प्रभावित किया है। हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए डेब्यू टेस्ट मैच में भी विकेट निकाले। जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका मिला तो वहां भी 3 विकेट झटके और अब वनडे डेब्यू पर भी 3 विकेट हासिल किए। जिससे साबित किया है कि वो तीनों फॉर्मेट में विकेट निकालने की कला को जानते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications