3 reasons Why India is not a strong contender to win the Champions Trophy 2025: इस वक्त टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया का असली इम्तिहान अगले साल होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाला है। पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस आईसीसी टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है। लेकिन टीम इंडिया इस इवेंट में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार है।
अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी को दुनिया प्रबल दावेदार के रूप में मान रही है। वैसे भी टीम इंडिया किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट की सबसे फेवरेट टीम के रूप में उतरती है। लेकिन इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को मजबूत दावेदार नहीं माना जा सकता है। इसके पीछे के 3 बड़े कारण हम आपको बताने जा रहे हैं।
3. रोहित-विराट की खराब फॉर्म बन सकती है रोड़ा
भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की बल्लेबाजी जबरदस्त फॉर्म में थी। जहां खासकर टीम के 2 सबसे बड़े सुपर स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार योगदान दिया। लेकिन उसके बाद से ही भारत के ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज लगातार रनों का सूखा झेल रहे हैं। हिटमैन और किंग कोहली इस वक्त करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। विराट ने जरूर पर्थ में शतक जमाया लेकिन एडिलेड में वह फ्लॉप रहे। ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकता है।
2. यूएई में नहीं मिलेगा एडवांटेज
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में होना है। लेकिन इसे हाइब्रिड मॉडल के तहत यूएई में आयोजित कराए जाने की पूरी संभावना है। ऐसे में भारत के पास पिच से लेकर वहां पर दर्शकों का एडवांटेज साथ नहीं होगा। यूएई के मैदान के ट्रैक थोड़े धीमे होते हैं, जहां गेंद फंसकर आती है, जिससे टीम इंडिया को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
1. आईसीसी टूर्नामेंट का दबाव
भारतीय क्रिकेट टीम किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे प्रबल दावेदार के रूप में उतरती है, लेकिन इन बड़े टूर्नामेंट में हमेशा ही टीम इंडिया पर दबाव साफ देखा जा सकता है। भारत को पिछले कई सालों में (टी20 वर्ल्ड कप 2024 को छोड़कर) टूर्नामेंट के आखिरी पलों में लड़खड़ाते हुए ही देखा गया है। ऐसे में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को दावेदार नहीं माना जा सकता है।