3 big reasons which makes India strong t20i team: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस वक्त टीम इंडिया का बोलबाला है। वर्ल्ड चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम वैसे तो फिलहाल सभी फॉर्मेट में अपना दमखम दिखा रही है। लेकिन पिछले कुछ समय में मेन इन ब्लू टी20 फॉर्मेट में वर्चस्व स्थापित कर चुकी है। भारतीय टीम का जलवा पूरा क्रिकेट जगत देख रहा है और ये टीम थमने का नाम नहीं ले रही है।
टीम इंडिया ने 2024 में तो पूरी तरह से डोमिनेट किया है। इस साल सूर्यकुमार यादव की सेना अब तक 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी है, जिसमें 21 मैच में जीत मिली है। इस दौरान भारतीय टीम को 19 मैच में सीधे जीत मिली है, तो वहीं 2 मैच सुपर ओवर में अपने नाम किए, जबकि सिर्फ 1 मैच में ही हार का सामना किया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि भारत टी20 इंटरनेशनल की सबसे खतरनाक टीम बन चुकी है। चलिए आपको बताते हैं वो 3 बड़े कारण जो भारत को बनाते हैं T20I में खतरनाक टीम।
3. गेंदबाजी यूनिट में वैरायटी
भारतीय टीम टी20 फॉर्मेट में अब फिर से बन रही है। टीम में भले ही इस वक्त कुछ सीनियर खिलाड़ी दूर हैं, लेकिन टीम की गेंदबाजी अभी भी काफी मजबूत है। बांग्लादेश के खिलाफ वैसे तो बुमराह, सिराज जैसे दिग्गज गेंदबाज नहीं खेले, वहीं स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी आराम दिया गया था। प्रमुख गेंदबाजों की कमी अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर ने नहीं खलने दी। इतना ही नहीं टीम में रिंकू सिंह, रियान पराग, अभिषेक शर्मा भी गेंदबाजी कर लेते हैं। वहीं हार्दिक, शिवम और नितीश जैसे पेस ऑलराउंडर मौजूद हैं, जिससे एक कप्तान के पास बॉलिंग में अलग-अलग वैरायटी मिल जाती है। इसीलिए टीम इंडिया के पास गेंदबाजी में काफी सारे विकल्प हैं।
2. बल्लेबाजी में जबरदस्त गहराई
टीम इंडिया अपनी बल्लेबाजी से हमेशा से ही मजबूत मानी गई है। पिछले कुछ सालों में टीम की बल्लेबाजी यूनिट रोहित शर्मा और विराट कोहली के इर्द-गिर्द रही है। लेकिन इन दोनों दिग्गजों के रिटायरमेंट के बाद भी वहीं मजबूती है। टीम के पास गिल, यशस्वी जैसे ओपनर्स हैं, मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह जैसे कई सितारे हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी भी नीचे से बल्ले से योगदान देने का माद्दा रखते हैं। इसी वजह से भारतीय बल्लेबाजी काफी मजबूत हो गई है।
1. विकल्पों की भरमार
भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त एक ही स्पॉट के लिए कई तरह के विकल्प मौजूद हैं। बात जब टीम के ओपनर्स की करें तो इसमें यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल तो हैं, साथ ही अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं। वहीं ऑलराउंडर्स के विभाग में हार्दिक पंड्या के साथ अब शिवम दुबे और नितीश रेड्डी जैसे खिलाड़ी हैं। जबकि स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर में रवींद्र जडेजा के जाने के बाद अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर का विकल्प है। ऐसे में टीम इंडिया के पास किसी भी खिलाड़ी की इंजरी की भरपाई करने का ऑप्शन खुला है।