Why Rohit Sharma should not be captain on England tour: टीम इंडिया के खिलाड़ी इस वक्त पूरी तरह से आईपीएल में लीन हैं। आईपीएल के 18वें सीजन की समाप्ति के बाद एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया का कारवां चल पड़ेगा। जहां भारत को आईपीएल के खत्म होने के बाद पहला दौरा इंग्लैंड का करना है। टीम इंडिया इसी साल जून में इंग्लैंड का एक लंबा दौरा करेगी। जहां वो मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे।
इंग्लैंड के दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान आईपीएल के बीच या आईपीएल के खत्म होते ही कर लिया जाएगा। इसके लिए कप्तान कौन होगा ये भी एक बड़ा सवाल होगा। फिलहाल टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे की हालात को देखते हुए कप्तानी पर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं वो 3 बड़े कारण क्यों रोहित शर्मा को इंग्लैंड दौरे पर नहीं मिलनी चाहिए कप्तानी।
3.रोहित शर्मा का बल्ले से रहा है खराब फॉर्म
किसी भी टीम के एक कप्तान को खुद आगे रखकर प्रदर्शन करना होता है। जिससे कि टीम भी उनकी राह पर चले। लेकिन जब कप्तान ही खराब खेलता रहेगा तो इससे टीम के मोटिवेशन को भी झटका लगता है। रोहित शर्मा की बात करें तो वो टेस्ट में पिछले कुछ समय से काफी खराब खेल रहे हैं। पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के बाद से ही उनका बल्ला रूठा हुआ है और वो लगातार फ्लॉप होते जा रहे हैं। ये सिलसिला ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी जारी रहा और अब वक्त आ गया है कि उनकी फॉर्म को देखते हुए उन्हें कप्तानी से हटा देना चाहिए।
2.रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी में नहीं रहा दम
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छी खासी कामयाबी दिलायी। जहां उनकी कप्तानी में टीम ने 2023 का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला था। लेकिन पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज से उनकी कप्तानी का जादू फिका होने लगा है। वो अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड से घर में वाइटवॉश करवा बैठे तो इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी हार का सामना किया। जिसके बाद साफ हो गया है कि अब उनकी टेस्ट कप्तानी में दम नहीं रहा है।
1.टीम इंडिया को करनी चाहिए फ्यूचर कैप्टन की तैयारी
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अब 38 साल के होने वाले हैं। टेस्ट क्रिकेट में अब उनका करियर काफी कम बचा हुआ है। ऐसे में टीम इंडिया को अब टेस्ट फॉर्मेट में नए कप्तान की तलाश को शुरू कर देना चाहिए। भारत के लिए फ्यूचर टेस्ट कप्तान की तैयारी कर देनी चाहिए। जिसके लिए वैसे तो टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह प्रबल दावेदार हैं। लेकिन वो फिलहाल चोटिल हैं तो ऐसे में शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी भी दावेदार हो सकते हैं।