3 reasons Why Sanju Samson should be regular opener for India: भारतीय क्रिकेट टीम ने इसी साल अपने 17 सालों के बाद टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी सूखे को खत्म किया। भारतीय टीम को अब 2026 के वर्ल्ड कप का इंतजार है, जहां टीम इंडिया मजबूत दावेदार के रूप में उतरेगी। भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा तो टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में अब टीम को उनके जैसे ही मजबूत सलामी बल्लेबाज की जरूरत है।
रोहित के जाने के बाद टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन ओपनिंग की जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं। केरल के इस स्टार बल्लेबाज ने अब तक बतौर सलामी बल्लेबाज की भूमिका बखूबी निभाई है। लेकिन उन्हें रेगुलर ओपनर नहीं माना जा रहा है। संजू को अब टीम इंडिया में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रेगुलर ओपनिंग की जिम्मेदारी दे देनी चाहिए। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं 3 कारण संजू क्यों होने चाहिए टीम इंडिया के T20I के रेगुलर ओपनर।
3. अटैकिंग अप्रोच
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अब तक बतौर सलामी बल्लेबाज काफी अटैकिंग अप्रोच दिखाया है। उन्होंने दिखाया है कि वो गेंदबाजों को शुरुआत से ही चढ़कर खेलते हैं और दनादन शॉट्स लगाते हैं। भारतीय टीम को टी20 इंटरनेशनल में ऐसे ही सलामी बल्लेबाज की जरूरत है, जो शुरुआत से ही अपने आक्रमक खेल से गेंदबाजों को दबाव में ला सके। ऐसे में संजू को ओपनिंग की जिम्मेदारी रेगुलर दे देनी चाहिए।
2. रोहित शर्मा का सटीक रिप्लेसमेंट
टीम इंडिया के लिए सालों से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज मजबूती के साथ एक छोर संभाले रखा था। लेकिन भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2024 की खिताबी जीत के बाद हिटमैन ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया। इसके बाद अब भारतीय टीम को नए अच्छे ओपनर की जरूरत है, जिसके लिए संजू सैमसन ने अपनी दावेदारी मजबूती से पेश की है। रोहित के जाने के बाद संजू को लगातार टी20 में ओपनिंग के रूप में मौका मिल रहा है, जहां उन्होंने अपने आपको पूरी तरह से साबित किया है। ऐसे में उन्हें अब नियमित रूप से ओपनिंग की जिम्मेदारी दे देनी चाहिए।
1. बड़ी पारी खेलने की क्षमता
संजू सैमसन को टीम इंडिया को लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट कुछ समय से ओपनिंग में मौका मिल रहा है। बतौर ओपनर संजू सैमसन काफी सफल हो रहे हैं। उन्होंने इस दौरान सबसे खास बात ये दिखाई है कि वो लगातार बड़ी पारी खेलने की क्षमता दिखा रहे हैं। संजू ने अब तक अपने छोटे से टी20 इंटरनेशनल करियर में 3 शतक लगाए हैं। आखिरी 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में ही संजू 3 सेंचुरी ठोक चुके हैं। ऐसे में साफ है कि उनमें बड़ी पारी खेलने का माद्दा है।