IPL 2025: 3 बड़े कारण क्यों शार्दुल ठाकुर LSG के लिए साबित हो सकते हैं रिप्लेसमेंट के रूप में परफेक्ट

LSG में शामिल हो सकते हैं शार्दुल ठाकुर (Photo Credit_Getty, iplt20.com)
LSG में शामिल हो सकते हैं शार्दुल ठाकुर (Photo Credit_Getty, iplt20.com)

Why Shardul Thakur would be Perfect for LSG: आईपीएल 2025 का बिगुल बजने में एक सिर्फ एक दिन का वक्त बचा है, जिसके लिए टीमों की तैयारियां अपने पूरे फ्लो में दिख रही हैं। आईपीएल के 18वें सीजन के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को मौका मिलता दिख रहा है। जहां उन्हें लखनऊ सुपरजांयट्स की टीम अपने पाले में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल करने जा रही है।

Ad

शार्दुल ठाकुर को लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान के अनफिट होने के चलते शामिल करने की बात की जा रही है। जहां रिपोर्ट की माने तो उनके रिप्लेसमेंट पर जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा। शार्दुल को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में तो खरीदार नहीं मिल सका था लेकिन अब वो इस सीजन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इस आर्टिकल में 3 बड़े कारण क्यों शार्दुल ठाकुर LSG के लिए साबित हो सकते हैं रिप्लेसमेंट के रूप में परफेक्ट।

3. ऑलराउंडर के रूप में दे सकते हैं दोहरा योगदान

मुंबई के स्टार खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर के पास ना सिर्फ तेज गेंदबाजी की क्षमता है बल्कि वो एक बल्लेबाज के रूप में भी योगदान देने का माद्दा रखते हैं। इस खिलाड़ी के पास बल्लेबाजी की अच्छी स्किल्स हैं। जिसे उन्होंने आईपीएल के साथ ही कई बार इंटरनेशनल क्रिकेट में भी दिखाया है। लखनऊ के लिए मोहसिन खान सिर्फ तेज गेंदबाज के रूप में थे। वहीं शार्दुल के पास बल्लेबाजी के योगदान की भी उम्मीद की जा सकती है।

2. मौजूदा समय में शानदार फॉर्म

आईपीएल के मेगा ऑक्शन में नजरअंदाज किए गए शार्दुल ठाकुर को इस वक्त का फॉर्म बहुत ही शानदार है। उन्होंने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। मुंबई के लिए खेलने वाले शार्दुल ने भारत के घरेलू टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी से भी शानदार योगदान दिया। जहां वो रणजी ट्रॉफी में तो 505 रन बल्ले से बनाए तो वहीं गेंदबाजी से 35 विकेट भी झटके। इससे समझा जा सकता है कि वो इस वक्त अच्छी फॉर्म में हैं।

1. IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट का अच्छा अनुभव

धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को भले ही मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने भाव नहीं दिया था। लेकिन अब वो लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ जुड़ने के करीब हैं। शार्दुल ठाकुर लखनऊ की टीम के लिए इसलिए भी परफेक्ट रिप्लेसमेंट है क्योंकि उन्हें आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट का अच्छा अनुभव है। वो टीम इंडिया के लिए 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। तो साथ ही 11 टेस्ट और 47 वनडे मैचों का भी अनुभव रखते हैं। वहीं आईपीएल में भी वो 95 मैच खेल चुके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications