Why Shubman Gill Perfect Choice for Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज का जीत के साथ आगाज किया है। 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला गया। जहां भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया के लिए इस जीत के नायक उपकप्तान शुभमन गिल रहे। जिन्होंने 96 गेंदों में 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
इंग्लैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में उपकप्तान बनाए गए इस युवा स्टार बल्लेबाज ने कमाल की पारी खेली। विराट की गैरमौजूदगी और रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गिरने के बाद उन्होंने जिम्मेदारी के साथ टीम के लिए एंकर रोल अदा किया। भारतीय टीम के लिए गिल को कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है।
इस शानदार पारी और अब तक के उनके करियर को देखें तो वो रोहित शर्मा के बाद कप्तानी का अच्छा विकल्प हैं। तो आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 कारण क्यों शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी के लिए हैं परफेक्ट चॉइस।
3. आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा होनहार बल्लेबाज शुभमन गिल इस वक्त टीम के उपकप्तान हैं। तो वहीं उन्हें कप्तानी का ठीक-ठाक अनुभव भी है। वो आईपीएल में गुजरात टाइटंस को लीड कर रहे हैं। वहीं इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में अपनी होम टीम पंजाब की कप्तानी भी करते हैं। ऐसे में इस स्टार बल्लेबाज के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है, जिसे देखते हुए वो टीम इंडिया के कप्तान बनाए जा सकते हैं।
2. बल्लेबाजी में जिम्मेदारी उठाने की काबिलियत
पंजाब के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में दिखाया है कि वो बल्लेबाजी में जिम्मेदारी लेना जानते हैं। उन्होंने भारत के लिए ही नहीं बल्कि आईपीएल में भी ये काबिलियत दिखाई है। उन्होंने बैटिंग से एक कप्तान की तरह टीम का नेतृत्व किया है। यही बात उन्होंने नागपुर वनडे मैच के दौरान भी दिखाई। ऐसे में कहा जा सकता है कि वो बल्लेबाजी में टीम को आगे से लीड करना जानते हैं।
1. लंबे समय के लिए कप्तानी का विकल्प
टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इस वक्त 25 साल के हैं। उनके पास अभी काफी क्रिकेट बची हुई है। वो भारत के लिए और कई सालों तक लगातार खेल सकते हैं। ऐसे में उम्र को देखते हुए तो वो टीम इंडिया के लिए कप्तानी के लिए लॉन्ग टर्म ऑप्शन हो सकते हैं। अगर वो रोहित शर्मा के बाद भारत के कप्तान बनाए जाते हैं तो वो आने वाले कई साल तक टीम को लीड कर सकते हैं।