3 big reasons why Team India can win the Melbourne Test: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे एडिशन के तहत इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त जंग छिड़ी है। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर दोनों ही टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैच में दोनों टीमों ने 1-1 जीत हासिल की, जिसके बाद ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा।
अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलने उतरेंगी। टीम इंडिया इस मैच में फेवरेट के तौर पर नहीं देखी जा रही है, लेकिन फिर भी रोहित शर्मा की सेना इस मैच को अपने नाम कर सकती है। चलिए आपको बताते हैं वो 3 कारण क्यों टीम इंडिया मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में कर सकती है जीत हासिल।
3. जोश हेजलवुड के बाहर होने से मिल सकता है फायदा
भारतीय क्रिकेट टीम को तब राहत की खबर मिली जब ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। कंगारू टीम के लिए पिछले काफी समय से सबसे बड़े विकेट टेकर रहे हेजलवुड को ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के दौरान पिंडली में खिंचाव आ गया। इसके बाद उन्हें इस पूरी सीरीज से ही बाहर होना पड़ा है। हेजलवुड के बाहर होने से भारत के लिए जीत के आसार ज्यादा हो गए हैं। ऐसे में मेलबर्न टेस्ट में ये एडवांडेट मिल सकता है।
2. टीम इंडिया के गेंदबाजों की शानदार लय
रोहित शर्मा एंड कंपनी की बल्लेबाजी भले ही इस मौजूदा BGT सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है। लेकिन भारत के गेंदबाज काफी शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तो एकतरफा फॉर्म में दिख रहे हैं, तो वहीं आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने भी उनका बखूबी साथ दिया है। भारत के इन तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 89 के स्कोर पर 7 विकेट झटक लिए थे, जिससे साफ है कि गेंदबाजों की लय जोरदार है।
1. मेलबर्न में 13 साल से नहीं हारा है भारत
भारतीय क्रिकेट टीम का भले ही इस मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। लेकिन मेलबर्न में टीम इंडिया को जीत के संकेत मिल रहे हैं। भारतीय टीम को मेलबर्न में पिछले 13 साल से हार नहीं मिली है। भारत ने 2014-15 के दौरे पर मेलबर्न टेस्ट को ड्रॉ कराया था। इसके बाद 2018-19 और 2020-21 में खेले गए मैचों में जीत दर्ज की। ऐसे में एक बार फिर टीम इंडिया की जीत की उम्मीद की जा सकती है।