Reasons CSK Can Win IPL 2025 Title: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समापन के बाद अब IPL के 18वें सीजन की शुरुआत होने वाली है। इस बार भी खिताब को जीतने की रेस में 10 टीमें शामिल होंगी। IPL 2025 के ऑक्शन के बाद हर टीम में एक से एक बड़े धुरंधर नजर आ रहे हैं। IPL की संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर से ट्रॉफी को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
CSK के फैंस के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि उनके 'थाला' यानी एमएस धोनी आगामी सीजन में भी टीम का हिस्सा होंगे। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन की भी टीम में वापसी हुई है। IPL 2025 में एक बार फिर से रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में सीएसके की कमान होगी और टीम अपना छठा टाइटल जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
इस आर्टिकल में हम उन 3 कारणों को जानेंगे कि क्यों CSK आईपीएल 2025 का टाइटल जीत सकती है।
3. घरेलू मैदान पर होने वाले मैचों में CSK का दबदबा
आईपीएल के हर सीजन में टीमों को लीग स्टेज के दौरान लगभग आधे मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलने के लिए मिलते हैं। हालांकि, इसके बावजूद बहुत कम ही टीमें घरेलू मैदानों पर CSK की तरह अपना दबदबा जारी रख पाती हैं। चेपॉक की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है और बड़े-बड़े हिट लगाने वाले बल्लेबाज भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आते हैं।
इसका फायदा सीएसके के गेंदबाज उठाते हैं। IPL में सीएसके का अपने घरेलू मैदान पर रिकॉर्ड काफी शानदार है। IPL 2025 में भी चेन्नई अपने उस प्रदर्शन को कायम रखना चाहेगी। इस बार टीम में रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद और श्रेयस गोपाल जैसे प्रमुख स्पिनर्स मौजूद हैं। इसके अलावा टीम के पास रवींद्र जडेजा, रचिन रवींद्र और दीपक हुड्डा जैसे विकल्प भी मौजूदा हैं। इस तरह के स्पिनर्स के होने की वजह से सीएसके को उसके घर में हरा पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा।
2. IPL 2025 के लिए CSK की टीम में ऑलराउंडर्स की अच्छी संख्या
आईपीएल के 18वें सीजन के लिए सीएसके की टीम में कई सारे बढ़िया खिलाड़ी मौजूद हैं। रचिन रवींद्र, शिवम दुबे, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी और दीपक हुड्डा के रूप में CSK के पास पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जो नंबर 3 से 5 तक कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं और गेंद के साथ कुछ ओवर भी डाल सकते हैं।
सीएसके के पास रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन और जेमी ओवरटन जैसे कई धाकड़ ऑलराउंडर भी हैं। ये सभी पारी के अलग-अलग फेज में गेंदबाजी कर सकते हैं और किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। बहुत ही कम टीमों के पास सीएसके की तरह स्पिनर्स के इतने सारे विकल्प मौजूद हैं। इसके अलावा इस टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण भी काफी मजबूत है।
1. बेंच स्ट्रेंथ में मजबूती
CSK उन टीमों में से एक है जो IPL 2025 में दो अलग-अलग प्लेइंग XI उतार सकती है, इसकी वजह है उनकी बेहतरीन बेंच स्ट्रेंथ। IPL एक लम्बा टूर्नामेंट है, ऐसे में खिलाड़ियों के चोटिल होना आम बात है। हालांकि, इसके बावजूद भी चेन्नई को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि उसके स्क्वाड में रिप्लेसमेंट के अच्छे-खासे विकल्प मौजूद हैं। इसके अलावा इस टीम में कई ऐसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं, जो कई मौकों पर टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं।