3 बड़े कारण क्यों रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी पर भी मंडरा सकता है खतरा

भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Photo Credit_Getty)
भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Photo Credit_Getty)

Why Rohit Sharma's odi captaincy could also be in danger: भारतीय क्रिकेट टीम में जब बड़े और सफलतम कप्तानों की बात आती है, तो इसमें सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा का नाम भी आता है। टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में जबरदस्त सफलता दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा की लीडरशिप अब खतरें में दिखाई दे रही है। हिटमैन को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद सिडनी में आखिरी टेस्ट में आराम दे दिया गया है।

इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को आराम देने के बाद कहीं ना कहीं अब उनका टेस्ट करियर और कप्तानी खतरें में पड़ गई है। टेस्ट की कप्तानी तो हाथों से जाती हुई दिख रही है, तो साथ ही रोहित शर्मा के लिए अब वनडे की कप्तानी बचाना भी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। टीम इंडिया को अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना है, जहां रोहित शर्मा के ही कप्तान होने की बात चल रही थी लेकिन अब रोहित की वनडे कप्तानी पर भी खतरा मंडराने लगा है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 कारण क्यों रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी पर भी मंडराने लगा है खतरा।

3.बल्लेबाजी से खराब फॉर्म

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। हिटमैन की बल्लेबाजी लगातार नाकाम होती नजर आ रही है। वो टेस्ट क्रिकेट में पिछली 3 सीरीज से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। जहां बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से लेकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी खराब देखा जा सकता है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बना सके हैं। ऐसे में ये बल्लेबाजी का खराब फॉर्म उनकी वनडे कप्तानी के आड़े आ सकता है।

2. टेस्ट की कप्तानी में फुस्स

रोहित शर्मा बल्लेबाजी से तो विफल रहे हैं साथ ही कप्तानी में भी अब वो दम नहीं दिख रहा है, जिसके लिए उन्हें पहचाना जाता था। भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल का सफर कराने वाले और टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले रोहित शर्मा की कप्तानी इसके बाद फुस्स रही है। वो श्रीलंका में वनडे सीरीज हारे। इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड से 0-3 से सीरीज हारे, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया में भी 3 टेस्ट में से 2 हार मैच हारे। जबकि 1 मैच बारिश ने बचा लिया। ऐसे में हार का सिलसिला लगातार चल रहा है और उनकी हालिया सफलता बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीत ही है। ऐसे में उनकी कप्तानी पर सवालिया निशान लगा हुआ है।

1. बढ़ती उम्र

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का जबरदस्त जलवा देखा गया है। उन्होंने अपनी कप्तानी में विरोधी टीम को सांस लेने तक मौका नहीं दिया है।लेकिन अब हिटमैन अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर है, जहां वो कुछ ही महीनों में 38 वर्ष के होने वाले हैं। रोहित की बढ़ती उम्र को देखते हुए हो सकता है कि बोर्ड 2027 के वनडे वर्ल्ड कप ध्यान में रखते हुए किसी और कप्तान को तैयार करे। ऐसे में रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी जा सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications